Tuesday, May 30, 2023
-->
air-marshal-chaudhary-will-be-the-new-chief-of-air-force-western-command-djsgnt

भारतीय वायुसेना का बड़ा फैसला, एयर मार्शल चौधरी संभालेंगे भारतीय वायुसेना की पश्चिमी कमान

  • Updated on 7/25/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। एयर मार्शल विवेक राम चौधरी को भारतीय वायुसेना की पश्चिमी कमान का नया कमांडर-इन-चीफ नियुक्त किया गया है। अधिकारियों ने नियुक्ति की जानकारी देते हुए बताया कि संवेदनशील लद्दाख क्षेत्र सहित उत्तरी भारत के विभिन्न हिस्सों की हवाई सुरक्षा की जिम्मेदारी पश्चिमी कमान पर ही है। उन्होंने बताया कि एयर मार्शल चौधरी एक अगस्त को कमान के दिल्ली स्थित मुख्यालय में अपना पदभार ग्रहण करेंगे। वह एयर मार्शल बी. सुरेश का स्थान लेंगे।

MP के रीवा में PM मोदी आज एशिया के सबसे बड़े सौर प्लांट का करेंगे लोकार्पण

तीनों सेनाओं के प्रमुख संग हुई बैठक
इससे पहले चीन के साथ विवाद को लेकर तीनों सेनाओं के बीच बैठक हुई थी। इस बैठक के बाद भारतीय आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवाने अपनी रिपोर्ट रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सौंपी, जिसमें पेट्रोलिंग पॉइंट 14,15 और 17 पर चीनी सेना के पीछे हटने के बाद अभी तक की सिचुएशन के बारे में बताया गया। इसके अलावा भारतीय सेना की गतिविधियों के बारे में भी पूरी जानकारी ली गई।

एसटीएफ की हिरासत में है गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी, बेटा और नौकर

पैंगोंग सो के बारे में लेंगे पूरी जानकारी
जानकारी के मुताबिक इस बैठक में पैंगोंग सो के बारे में पूरी जानकारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दी गई, दरअसल इस समय चीन की सीमा से पैंगोंग सो के फिंगर 4 से पीछे आ गई है, लेकिन चीन चाहता है कि भारत सिंगर 4 से 2 पर आ जाए और मेजर धनसिंह थापा पोस्ट खाली कर दें। इस पोस्ट पर भारतीय सेना के साथ आईटीबीपी भी तैनात हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.