Tuesday, Oct 03, 2023
-->
aishwarya-rai-said-indian-house-wives-are-the-biggest-ceo-of-country

'भारत की हाउस वाइफ हैं देश की सबसे बड़ी CEO' : ऐश्वर्या राय बच्चन

  • Updated on 8/4/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में शुमार एेश्वर्या राय बच्चन आजकल अपनी लेटेस्ट फिल्म फन्ने खां को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म के प्रमोशन के तहत अभी हाल ही में एेश्वर्या टीवी के रिएलिटी शो इंडियन आइडल 10 में पहुंची। इस दौरान उनके साथ सहअभिनेता अनिल कपूर और राजकुमार राव भी मौजूद रहें।

'गोल्ड' में अक्षय कुमार की है कड़ी मेहनत, मेकर्स ने जारी किया Video

शो के दौरान जब ऐश्वर्या को भारत की गृहिणियों के बारे में बात करने का अवसर मिला तो उन्होंने इस बारे में अपनी दिलचस्प राय दी। देश की तमाम हाउस वाइफों के प्रति अपने सम्मान को उजागर करते हुए भूतपूर्व विश्व सुन्दरी ने कहा कि, गृहिणियां देश की सबसे बड़ी CEO है और उन्हें देश में अत्यधिक सम्मान और प्रशंसा दी जानी चाहिए।

भारतीय घरों में गृहिणियों के योगदान पर जोर देते हुए एेश्वर्या ने कहा, ' मैं देश और दुनिया की सभी गृहिणियों को पूर्ण सम्मान और प्रशंसा के साथ सलाम करती हूं।'

वहीं, इस शो के जज विशाल ददलानी ने भी बाद में एेश्वर्या की तारीफ करते हुए कहा कि ऐश्वर्या खुद भी देश की हर एक आम गृहिणी की ही तरह रहती हैं। ददलानी ने कहा, ' मुझे याद है अपने संगीत विश्व दौरे में से जब अमिताभ बच्चन जी ने मुझे और पूरी टीम को डिनर के लिए आमंत्रित किया था, तब ऐश्वर्या राय बच्चन ने टीम के प्रत्येक सदस्य को अपने हाथों से डिनर कराया था।'

समाज के घिनौने सच की तस्वीर दिखाती है फिल्म 'पाखी'

आपको बता दें, कि जब शो की ही एक प्रतियोगी इंदिरा दास की परफॉर्मेंस के बाद उनकी मां ने ऐश्वर्या राय बच्चन से देश की गृहिणियों पर उनके विचारों के बारे में पूछा था, तो इसका ​जवाब देते हुए ऐश्वर्या राय बच्चन ने ये सब बातें कही।

गौरतलब है ऐश्वर्या की फिल्म फन्ने खां 3 अगस्त को रिलीज हो गई है। जिसमें उनके अलावा राजकुमार राव और अनिल कपूर मुख्य किरदार में नजर आएं हैं। फिल्म में बाप-बेटी का तानाबाना बुना गया है जिसमें ऐश्वर्या ने एक फेमस सिंगर का किरदार निभाया है।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.