Tuesday, May 30, 2023
-->
aituc demands intervention from labor minister amidst epf interest rate reduction rkdsnt

EPF की ब्याज दर घटाने की चर्चाओं के बीच AITUC ने की श्रम मंत्री से हस्तक्षेप की मांग

  • Updated on 7/29/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एआईटीयूसी) ने बुधवार को कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर ब्याज दर कम करने को कथित तौर पर चलाये जा रहे दुर्भावनापूर्ण अभियान में श्रम मंत्री संतोष गंगवार से हस्तक्षेप की मांग की। इस कथित अभियान को इस बात को लेकर आगे बढ़ाया जा रहा है कि चालू वित्त वर्ष के अप्रैल-जून में ईपीएफओ ग्राहकों द्वारा बड़ी मात्रा में धन निकासी का अनुमान है। 

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस लगा सकती है BPCL के लिए बोली

एटक ने गंगवार को 29 जुलाई को एक पत्र भेजा। इससे पूर्व एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोनो वायरस से संबंधित लॉकडाउन के दौरान इस साल अप्रैल-जून में 30,000 करोड़ रुपये की निकासी की गई थी। पत्र में एटक ने कहा, ‘‘इस अभियान के पीछे का पूरा विचार इस बात को मुद्दा बनाने का है कि चूंकि आय कम हो रही है इसलिए ब्याज दर को कम किया जाये। हम आपसे अनुरोध करेंगे कि कृपया हमें इस मामले में विवरण दें ताकि इस तरह के दुष्प्रचार को रोका जा सके।’’ 

Unlock3 Guidelines: गृह मंत्रालय ने जारी किए दिशानिर्देश, जानिए कहां मिली ढील

इस प्रमुख कर्मचारी संगठन ने कहा, ‘‘जैसा कि हमारी जानकारी है, सामान्य निकासी पिछले समय के दौरान, लगभग 20,000 करोड़ रुपये रही थी, मौजूदा समय में (चालू वर्ष के अप्रैल-जून अवधि में) 22,000 करोड़ रुपये की निकासी इससे कोई ज्यादा नहीं है। (कर्मचारियों की साल दर साल आय बढऩे के कारण इस आंकड़ें में भी वृद्धि सामान्य स्थिति को ही परिलक्षित करता है।)’’ 

राजस्थान सियासी गतिरोध के बीच सीएम गहलोत बोले- हम जीतेंगे

इस साल की शुरुआत में, सरकार ने ईपीएफओ के ग्राहकों को कोविड-19 प्रावधान के तहत ईपीएफ खातों से पैसे निकालने की अनुमति दी थी। इससे ग्राहकों को तीन महीने की बुनियादी मजदूरी या उनके जमा ईपीएफ राशि का 50 प्रतिशत हिस्सा, जो भी कम हो, निकालने की छूट मिली। खाताधारकों के पास अपने पीएफ अकाउंट से घर खरीदने, बच्चों की पढ़ाई, चिकित्सा आदि के लिए पैसे निकालने का भी विकल्प है। ये ईपीएफओ से निकासी के नियमित दावे होते हैं। 

गुजरात : नोटबंदी में बैन हुए पौने 5 करोड़ रुपये मूल्य के पुराने नोट बरामद

एटक ने मंत्री से आग्रह किया कि वे तथ्यों की जाँच के लिए आवश्यक कदम उठाएँ, यह आरोप लगाते हुए कि ‘‘ईपीएफओ के खिलाफ अभियान ईपीएफ की ब्याज दर में कमी के लिए एक मामला बनाने के इरादे से चलाया जा रहा है।’’ फिलहाल श्रम मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि इस मामले की जांच की जा रही है। 
 

 

 

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.