Sunday, Dec 10, 2023
-->
ajay devgan bollywood actor becomes bodyguard aarogya setu app coronavirus lockdown rkdsnt

कोरोना से लड़ाई में PM मोदी के साथ आए अजय देवगन, Arogya setu के लिए बने 'बॉडीगार्ड'

  • Updated on 4/24/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना संक्रमण से जुड़ी जानकारी मुहैया कराने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने हाल ही में आरोग्य सेतु नाम का ऐप लॉन्च किया है। अब इसके प्रचार के लिए केंद्र सरकार ने बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन का सहारा लिया है। अजय देवगन ने आरोग्य सेतु के लिए एक विज्ञापन किया है, जिसमें वह डबल रोल में नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि इस ऐप को करोड़ों को डाउनलॉड कर चुके हैं। 

सोनिया गांधी ने CWC की बैठक में BJP पर लगाया नफरत का वायरस फैलाने का आरोप

पालघर लिंचिंग मामला : सोनिया गांधी के बचाव में उतरी कांग्रेस, निशाने पर पीएम मोदी!

इस विज्ञापन में अजय देवगन आरोग्य सेतु के रूप में  बतौर बॉडीगार्ड नजर आ रहे हैं और इसकी खूबियों को उजागर कर रहे हैं। एड का नाम है सेतु मेरा बॉडीगार्ड। इसमें अजय देवगन बताते हैं कि कोरोना वायरस को सिर्फ आरोग्य सेतु ही काट कर सकता है। 

शबाना आजमी बोलीं- जब अभिव्यक्ति की आजादी जहरीली बने तो कानून का चले डंडा

इस विज्ञापन को भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। ट्वीट में लिखा है, 'मैं सुरक्षित, हम सुरक्षित, भारत सुरक्षित
आरोग्य सेतु आपका, हम सबका बॉडीगार्ड है। डाउनलोड करें और दूसरों को भी इसका उपयोग करने के लिए प्रेरित करें।' 

पालघर लिंचिंग मामला : ठाकरे सरकार ने चेतावनी के साथ जारी की आरोपियों की पूरी सूची

इस अरोग्य सेतु में 11 भाषाओं में जानकारी हासिल की जा सकती है। इसके जरिए लोग अपने आसपास के इलाके में कोरोना संक्रमण की जानकारी हासिल कर सकते हैं। लॉकडाउन में ई-पास का आइकन तो इस ऐप में दिया गया है, लेकिन अभी तक यह एक्टिव नहीं है। 

यशवंत सिन्हा ने पूछा- पालघर घटना को सांप्रदायिक रंग देने वाले माफी मांगेंगे?

इस ऐप में आप मोटे तौर पर सिर्फ कोरोना से जुड़े आंकड़े ही हासिल कर सकते हैं। अगर इस ऐप में गरीबों, मजदूरों के लिए कहां और कैसी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है, जानकारी होती तो यह लोगों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता था। हर गरीब आज जानने को बेकरार है कि सरकार ने उसके लिए क्या योजना चलाई है और वह इसका कैसे इस्तेमाल कर सकता है। फिर चाहें वे सेहत से जुड़ी हो या जन कल्याण से जुड़ी। 

BJP MP तेजस्वी सूर्या के बाद सोनू निगम का ट्वीट से UAE में हलचल, सिंगर का अकाउंट बंद

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

comments

.
.
.
.
.