Monday, Sep 25, 2023
-->
ajay-devgan-suggestion-to-jammu-kashmir-students

सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वालों से बचें जम्मू-कश्मीर के छात्र: अजय देवगन

  • Updated on 2/20/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अभिनेता अजय देवगन ने कहा है कि सोशल मीडिया पर घृणा फैलाने वाली बातों की इक्का दुक्का घटनाओं को बहुमत का नजरिया नहीं माना चाहिये क्योंकि उनका विश्वास है कि समस्या को फैलाने की कोशिश करने वालों की तादाद बहुत कम है।

पुलवामा आतंकी हमले में केंद्र ने एक सलाह जारी की थी और सभी राज्यों से कहा कि वह उनके इलाकों में रह रहे जम्मू कश्मीर के छात्रों और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। ऐसी खबरें आईं थीं कि इन लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इस बर्बर आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की मौत हो गई थी।

महिला अभिनेत्रियों की फीस को लेकर पूजा हेगड़े ने कही इतनी बड़ी बात, बोलीं...

ऐसी घटनाओं के बारे में पूछे जाने पर देवगन ने कहा, देखिए पूरा देश इस तरह का नहीं हैं। लोगों का एक छोटा समूह है जो समस्या पैदा करना चाह रहा है। मेरा मानना है कि यह ठीक नहीं है पर यह सोशल मीडिया पर फैल जाता है और ऐसा लगने लगता है कि पूरी दुनिया ही गंदी है और समूचा देश ही इसी तरह का है।

उन्होंने कहा कि लोगों को इस तरह की बातों और संदेशों को सोशल मीडिया में पोस्ट करने से पहले सावधानी बरतनी चाहिये। इस दिग्गज अभिनेता ने कहा, मैं सोचता हूं कि हमें चीजों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते समय पर्याप्त जिम्मेदार होना चाहिये और यह स्वीकार करना चाहिये कि क्या सही है और क्या गलत। इसलिए सोशल मीडिया की अपनी गड़बड़ियां हैं।

रिलीज होते ही वायरल हुआ 'मिलन टॉकीज' का ट्रेलर, खूब देखा जा रहा है Video

और यह अदालत की तरह नहीं हैं जो फैसला करे। लोगों ने अपने आप ही न्यायधीश बनना शुरू कर दिया है, जो गलत बात है। यह 49 वर्षीय अभिनेता इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘टोटल धमाल’ के प्रचार में व्यस्त है। इसमें रितेश देशमुख बिहार के और माधुरी दीक्षित व अनिल कपूर गुजराती दंपति की भूमिका निभा रहे हैं।

ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिनमें बॉलीवुड पर यह आरोप लगा है कि उसने कुछ राज्यों के लोगों का अनुचित ढंग से चित्रण किया है। देवगन ने कहा कि उन्होंने किसी धर्म या बोली का मजाक नहीं बनाया है। इसके सभी पात्र सामान्य और मजेदार हैं।

हम किसी का मजाक नहीं उड़ा रहे। मैं नहीं मानता कि कि यह एक ऐसी फिल्म है जिससे कोई आहत महसूस करे। इस फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है और इसे 22 फरवरी को रिलीज किया जा रहा है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.