नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई में घमासान जारी है। इसी बीच एक बड़ी बात खुलकर सामने आ रही है। सरकार को इस बात की आशंका है कि कई नंबरों के गैर-कानूनी तरीके से सर्विलांस पर रखा गया था। इसके साथ ही मोबाइल नंबरों की क्लोनिंग की आशंका भी है। इसमें कुछ बड़े सरकारी अधिकारियों के नाम भी शामिल है।
दरअसल सीबीआई के बीच चल रहे विवाद के बाद खास बात सामने आई है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के मोबाइल नंबर को अवेध तरीके से सर्विलाइंस पर रखा गया था। इस बात के सामने आते ही तहलका मच गया है।
सीबीआई निदेशक के अधिकार वापस लेना ‘अवैध व मनमाना’- मल्लिकार्जुन खड़गे
इस तरह की बात सोमवार को सामने आई जब कानून सचिव सुरेश चंद्र ने बताया कि वह 8 नवंबर को लंदन में नहीं थे। ट्रांसफर किए जा चुके सीबीआई डीआईजी मनीष सिंहा ने अपनी याचिका में आरोप लगाते हुए कहा है कि चंद्रा ने बिजनसमैन सतीश सना से मुलाकात की थी। साथ ही कहा कि इस मुलाकात को कराने में आंध्र प्रदेश काडर की आईएएस ऑफिसर रेखा रानी ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
इसके बाद सिन्हा ने सना के हवाले से बताया अस्थाना ने अपनी टीम से कहा कि रेखा रानी ने विवादित बिजनसमैन से चंद्रा से उनके लंदन वाले नंबर पर बात करने को कहा है। इस बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया ने कानूनी सचिव से इस बारे में बातचीत की थी तो वह लंदन गए हुए थे।
थरूर ने फिर सिखाया नया अंग्रेजी शब्द 'BIBLIOBIBULI', जानें इसका मतलब
एक सीनियर सरकारी अधिकारी ने बताया, 'किसी को फंसाने के लिए यह एक परफेक्ट स्क्रिप्ट है। आप किसी को भी फोन कॉल के आधार पर गिरफ्तार कर सकते हैं। जब तक ट्रायल शुरू नहीं होता, तब तक वह खुद को निर्दोष भी साबित नहीं कर सकता है।' अपनी याचिका में सिन्हा ने कहा, 'राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने राकेश अस्थाना को एफआईआर के बारे में बताया और अस्थाना ने डोभाल से खुद को गिरफ्तार नहीं किए जाने का निवेदन किया।'
CM पलानीस्वामी ने किया 'गज' प्रभावित इलाकों का दौरा, पीड़ितों में बांटी राहत सामग्री
गौरतलब है कि इस तरह की खबरों के मुताबिक इस बात की आशंका जताई जा रही है कि अस्थाना और डोभाल का फोन भी सर्विलांस पर रिकार्ड किया गया था। जांच एजेंसी गृह सचिव की इजाजत के बिना कोई भी किसी का फोन कॉल रिकार्ड नहीं कर सकता है।
टिकैत का ऐलान - बृजभूषण मुद्दे पर राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे किसान...
अडानी और मणिपुर मुद्दे पर मोदी सरकार पर कांग्रेस ने दागे सवाल
केजरीवाल को अध्यादेश के मुद्दे पर स्टालिन की DMK का मिला समर्थन
संसद में ‘राजदंड' स्थापित करना नए भारत का हिस्सा और ‘हिंदू राष्ट'...
केजरीवाल सरकार ने ‘मोहल्ला बसें' शुरू करने के लिए अभियान शुरू किया
CM आवास के पास बने सर्वेंट क्वार्टर में सिपाही ने किया सुसाइड
हाई कोर्ट ने सिसोदिया से पूछा - आबकारी नीति इतनी अच्छी थी तो वापस...
राज्यपाल पुरोहित ने पंजाब विश्वविद्यालय का मुद्दा सरकारों के पाले में...
भाजपा सांसद मेनका गांधी बोलीं- मुझे भरोसा है कि पहलवानों को न्याय...
NCERT ने 10वीं कक्षा की पाठ्यपुस्तकों से लोकतंत्र के समक्ष चुनौतियां...