नई दिल्ली/टीम डिजिटल। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि प्रदर्शन कर रहे किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पंजाब में रैली स्थल तक पहुंचने देना चाहिए था ताकि उन्हें ‘‘खाली कुर्सियां’’ दिखाई देतीं। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर में जनसभा रद्द होने से देश यह जानने से वंचित रह गया कि तीन कृषि कानून क्यों लाए गए और बाद में क्यों वापस ले लिए गए।
पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर अमरिंदर के साथ BJP पर जमकर बरसे सिद्धू
https://t.co/5tFIp1sBBe — Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 7, 2022
https://t.co/5tFIp1sBBe
सपा प्रमुख ने आज पूर्व मंत्री दिवंगत विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह की जयंती के अवसर पर यहां उनकी प्रतिमा का अनावरण करने के बाद श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया और बाद में पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि‘‘पंजाब के किसानों को कम से कम प्रधानमंत्री जी को मंच तक जाने देना चाहिए था, मंच पर जाते खाली कुर्सियां देखते तो उन्हें अच्छा लगता, खाली कुर्सियां पर भाषण देते तो अच्छा था क्योंकि यूपी में भी उनके लिए खाली कुर्सियां हैं। किसान भाई अकेले मंच पर बोलने तो देते उनको।‘‘
‘बुली बाई ऐप’ के आरोपी छात्र को मध्य प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेज ने किया निलंबित
यादव ने प्रधानमंत्री की ‘सुरक्षा में चूक’ के सवाल पर मजाक उड़ाते हुए कहा,‘‘इसलिए मैं कह रहा हूं कि खाली मंच पर प्रधानमंत्री जी को जाने देना चाहिए था क्योंकि प्रधानमंत्री जी ये तो बताते कि तीन काले कानून क्यों लाए गए थे और तीन काले कानून क्यों वापस लिए गए। यह सुनने से पूरा देश वंचित रह गया, इसलिए मुझे इस बात का दुख है।‘‘ पूर्व मुख्यमंत्री ने कोडरमा की अपनी एक छोटी जनसभा का जिक्र किया और अनुभव साझा करते हुए कहा,‘‘मुझे याद है कि एक समय मैं कोडरमा में गया था, मैं देख रहा था कि मेरी पार्टी के नेता लगातार मुझे रोक रहे थे। कार्यक्रम 11 बजे का था और पहले आधे घंटे रोका तथा जब डेढ़ घंटा हो गया तो मैंने पूछा कि कितनी देर रोकोगे मुझे, तो एक नेता ने मुझे कान में बताया कि लोग कम आए हैं। मैंने कहा कि लोग कम होने से मतलब नहीं है।‘’यादव ने कहा,‘‘कोडरमा में 25 लोग थे और मैंने 25 लोगों की सभा को संबोधित किया।‘‘
सुप्रीम कोर्ट ने नीट-पीजी 2021 के लिए काउंसलिंग शुरू करने की दी इजाजत
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा,‘‘जहां तक सुरक्षा का सवाल है, सुरक्षा महत्वपूर्ण विषय है लेकिन पूरा देश इस महत्वपूर्ण बात को सुनने से वंचित रह गया कि तीन काले कानून क्यों लाए गए और तीनों कानून क्यों वापस हुए थे। मुझे लगता है कि भाजपा वहां बताती कि तीन काले कानून क्यों लाए गए थे और तीनों कानून क्यों वापस हुए।‘’ यादव ने कहा कि सपा की सरकार बनने पर गोंडा में मेडिकल कॉलेज बनाएंगे जहां गरीबों का मुफ्त इलाज होगा। उन्होंने दोहराया कि किसानों की बिजली माफ होगी और घरेलू बिजली 300 यूनिट तक नि:शुल्क दी जाएगी तथा किसान आंदोलन में मारे गए किसानों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये की मदद की जाएगी।
CBI के धोखाधड़ी के आरोपों के बाद अशोका यूनिवर्सिटी के सह-संस्थापकों ने छोड़े पद
https://t.co/f2cdYWfPDo — Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 7, 2022
https://t.co/f2cdYWfPDo
AAP ने गोवा चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, एलिना को भी टिकट
गौरतलब है कि पंजाब में बुधवार को प्रदर्शनकारियों द्वारा सड़क अवरुद्ध किए जाने के कारण प्रधानमंत्री का काफिला फिरोजपुर में फ्लाईओवर पर कुछ देर तक फंसा रहा था। इसके बाद वह एक रैली सहित किसी भी कार्यक्रम में शामिल हुए बिना पंजाब से दिल्ली लौट गए थे। इसके बाद प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर देशव्यापी बहस शुरू हो गई और इस घटना से एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने प्रधानमंत्री को ‘‘शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने की कोशिश की’’, जबकि अन्य दलों ने भी कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर राज्य सरकार पर हमला किया है। अखिलेश यादव की पार्टी ने राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के कारण शुक्रवार का गोंडा से अपनी रथ यात्रा का कार्यक्रम स्थगित कर दिया।
VHP, बजरंग दल ने गैर हिन्दुओं को काशी के घाटों से दूर रहने को लेकर चेताया
मोदी सरकार ने मणिपुर के पहाड़ी इलाकों में AFSPA कानून 6 महीने के लिए...
मणिपुर के मुख्यमंत्री से इस्तीफा लें PM मोदी, सर्वदलीय बैठक बुलाकर हल...
दिल्ली सेवा विवाद : दलीलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र, दिल्ली...
दिल्ली में मोहल्ला बस योजना : DTC ई-बसें खरीदने के लिए करेगी करार
अडाणी पोर्ट्स 19.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर के अन्य बॉन्ड वापस खरीदेगी
अडाणी मामले में कांग्रेस ने SEBI जांच पर उठाए सवाल, जेपीसी की मांग...
उज्जैन में सड़क पर खून से लथपथ मिली 12 वर्षीय लड़की, जांच में...
राहुल गांधी ने कुलियों के साथ मुलाकात का वीडियो जारी कर महंगाई और...
दिल्ली-एनसीआर की तर्ज पर करना पड़ सकता है अयोध्या का भी विस्तार :...
दिल्ली में चोरी के संदेह में एक व्यक्ति की पीट- पीट कर हत्या