Saturday, Dec 09, 2023
-->
akhilesh attacks bjp yogi says who defame our cap were forced to wear cap: rkdsnt

अखिलेश बोले- यह भीड़ गर्मी निकालने वालों की भाप निकाल देगी

  • Updated on 3/5/2022


नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला और कहा कि जो लोग हमारी टोपी को बदनाम करते थे, उनको उप्र की जनता ने टोपी पहनने के लिए मजबूर कर दिया है। जौनपुर जिले के मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी लकी यादव के समर्थन में शनिवार को अपनी आखिरी चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि सातवें चरण में मल्हनी व जौनपुर की जनता भारतीय जनता पार्टी एवं विरोधी पार्टी को सात समंदर पार भेज दे। 

सातवें चरण के वोटिंग से पहले BJP सांसद रीता बहुगुणा के पुत्र मयंक सपा में शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये अलग बात है कि जो हमारी टोपी बदनाम करते थे, उत्तर प्रदेश की जनता ने उन्हें टोपी पहनने के लिए मजबूर कर दिया है। यादव ने तंज किया कि यह अलग बात है कि उन्होंने रंग बदलकर टोपी पहनी है, ये रंग बदलने वाले लोग हैं।

NSE मामले में चित्रा रामकृष्ण को अदालत से नहीं मिली राहत, CBI की भी हुई खिंचाई

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी में अपने रोड शो के दौरान भगवा रंग की टोपी पहनी थी। मोदी ने पिछले वर्ष दिसंबर माह में गोरखपुर की एक सभा में सपा की लाल टोपी पर निशाना साधते हुए कहा था‘’लाल टोपी वालों को उप्र में घोटाले के लिए सरकार चाहिए, लाल टोपी वालों को सिर्फ सत्ता और लाल बत्?ती से मतलब है लेकिन ये लोग उप्र के लिए रेड अलर्ट हैं यानी खतरे की घंटी।‘‘ 

सिसोदिया का ऐलान- बिजनेस ब्लास्टर्स कार्यक्रम अब प्राइवेट स्कूलों में भी होगा लॉन्च

यादव ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा,‘‘हमे तो ऐसा लगता है कि मल्हनी के लोग सपा को धुंआधार वोट करने वाले हैं और धुंआधार वोट करके जो विरोधी लोग हैं उनको धुंआ- धुंआ कर देना।‘‘ उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गर्मी निकालने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा,‘’गर्मी निकालने वालों से कह रहे कि समाजवादी सरकार बनेगी तो भर्ती निकालने का काम करेंगे।‘’भीड़ की ओर इशारा कर उन्होंने दावा किया‘’यह भीड़ गर्मी निकालने वालों की भाप निकाल देगी।‘‘  

निजी क्षेत्र को ट्रेन संचालन की इजाजत देने वाले प्रोजेक्ट पर अमिताभ कांत ने दी सफाई

 

 

 


 

comments

.
.
.
.
.