Friday, Jun 09, 2023
-->
Akhilesh Yadav also attacks yogi bjp govt of UP on coronavirus data workers after Priyanka rkdsnt

CM योगी के दावे पर प्रियंका के बाद अखिलेश भी बोले-कुछ तो है जिसकी पर्दादारी है!

  • Updated on 5/26/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी यूपी की योगी सरकार के दावों पर सवाल खड़े किए हैं। अखिलेश का कहना है कि अगर महाराष्ट्र से लौटे 75 फीसदी, दिल्ली से लौटे 50 फीसदी, अन्य राज्यों से लौटे 25 फीसदी लोग कोरोना-संक्रमित हैं तो फिर यूपी में कोरोना का प्रकाशित आंकड़ा कुछ हजार ही क्यों है? इसके साथ ही उन्होंने श्रमिकों के लिए नया आयोग बनाने को लेकर भी सवाल उठाए हैं। 

SMS न फोन, एयरपोर्ट पहुंचे तब पता चला 630 उड़ानें रद्द, यात्रियों का हुआ बुरा हाल

योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए अखिलेश कहते हैं, 'मुख्यमंत्री जी की ‘दिव्य राजनीतिक गणित’ के हिसाब से यदि मुंबई-महाराष्ट्र से लौटे 75%, दिल्ली से लौटे 50% अन्य राज्यों से लौटे 25% लोग कोरोना-संक्रमित हैं तो फिर पचीसों लाख लौटे लोगों को मिलाकर उप्र में कोरोना का प्रकाशित आँकड़ा कुछ हजार ही क्यों है। कुछ तो है जिसकी पर्दादारी है!'

कोरोना अस्पतालों पर लगे आरोपों की जांच के लिए गुजरात हाईकोर्ट ने बनाई कमेटी

इसके साथ ही सपा अध्यक्ष ने कहा है, 'अब श्रमिकों के लिए नया आयोग बनाया जा रहा है जबकि ‘एम्पलॉयमेन्ट एक्सचेंज’ पहले से है. चाहे नीति आयोग हो, नया कोष या अब ये श्रम का विषय; जो है उसका उपयोग न करके हर एक मुद्दे पर कुछ नया बनाने का प्रयास क्यों। ये सरकार का अपनी असफलताओं से ध्यान हटाने का तरीक़ा व जन-धन का अपव्यय है।'

कोरोना की वजह से नोएडा में Zee मीडिया की बिल्डिंग सील, कभी भूषण ने उठाए थे सवाल

बता दें कि कल प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर कोरोना संक्रमण को लेकर कई सवाल दागे थे। प्रियंका ने पूछा था,'उप्र के मुख्यमंत्रीजी का ये बयान सुना। सरकार के आंकड़ों के अनुसार लगभग 25 लाख लोग यूपी वापस आ चुके हैं। मुख्यमंत्रीजी के बयान के आधार पर इनमें से महाराष्ट्र से लौटे हुए 75%, दिल्ली से लौटे हुए 50% और अन्य प्रदेशों से लौटे 25% लोग कोरोना से संक्रमित हैं।'

AAP ने भाजपा नेता गौतम गंभीर के लुडो, मनोज तिवारी के क्रिकेट खेलने पर उठाए सवाल

कांग्रेस महासचिव आगे पूछती हैं, 'और यदि ऐसा है तो इतने कम टेस्ट क्यों हो रहे हैं? या ये आँकड़े उप्र सरकार के अन्य आँकड़ों की तरह ही अप्रमाणित और गैर ज़िम्मेदार हैं ?  अगर मुख्यमंत्री जी के बयान में सच्चाई है तो सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ टेस्टिंग, संक्रमण के डेटा और अन्य तैयारियों को जनता से साझा करे और यह भी बताए कि संक्रमण पर क़ाबू पाने की क्या तैयारी है? 

प्रियंका गांधी ने यूपी की योगी सरकार पर दागे कोरोना को लेकर कई सवाल

comments

.
.
.
.
.