नई दिल्ली/टीम डिजिटल। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोविड-19 महामारी के दौरान मची अफरा-तफरी की तुलना देश के विभाजन के हालात से करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि भाजपा सरकार की नाकामी के कारण कोरोना काल में ऐसी तस्वीरें सामने आई जो बंटवारे के समय भी देखने को नहीं मिली होंगी। यादव ने ललितपुर के गिन्नौट बाग में आयोजित‘ समाजवादी विजय यात्रा’ को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान भाजपा सरकार ने जनता को अनाथ छोड़ दिया तथा उस दौरान विडंबना को दर्शाती ऐसी तस्वीरें बंटवारे के वक्त भी नहीं देखी गई होंगी। उन्होंने कहा, 'वह तस्वीरें कौन भूल जाएगा... जिस समय लॉकडाउन लगा था और दूसरे प्रदेशों में काम कर रहे हमारे मजदूर भाइयों को अपने घर आना पड़ रहा था। ऐसी तस्वीरें कभी नहीं देखी होगी किसी ने। जब हमारे देश का बंटवारा हुआ तब भी ऐसा नहीं हुआ।'
कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने दी भारत में दस्तक, केजरीवाल ने जताया अफसोस
https://t.co/tyxphFnyrN— Samajwadi Party (@samajwadiparty) December 2, 2021
https://t.co/tyxphFnyrN
यादव ने आरोप लगाया, 'भाजपा की सरकार ने बैरिकेडिंग लगा दी और किसी भी मजदूर भाई को उत्तर प्रदेश में घुसने नहीं दिया। न जाने कितने दिन वे सीमा पर खड़े रहे। जहां पर गाय बांधी जाती थी, गौशाला थी, खाली मैदान था वहां हमारे मजदूर भाइयों को रख दिया। भूखे प्यासे बिना नहाए बिना पानी के हफ्ते हफ्ते हमारे मजदूर भाइयों को रहना पड़ा। अगर सरकार चाहती तो हमारे मजदूर भाइयों को पैदल नहीं चलना पड़ता।' पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर उस वक्त उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार होती तो किसी भी मजदूर को पैदल नहीं जाने दिया जाता, सरकारी गाडिय़ां लगवा कर मजदूरों को उनके घर पहुंचा दिया जाता। उन्होंने कहा ,‘‘ प्रदेश की जनता पिछले साढ़े चार साल का कार्यकाल देखकर भाजपा को पूरी तरह समझ चुकी है। इतना दुख कभी जनता को नहीं दिया गया। अब भाजपा की कोई चाल नहीं चलने वाली। अब उत्तर प्रदेश में बदलाव होकर रहेगा। ’’
SBI ने किसानों को ऋण देने के लिए अडाणी कैपिटल के साथ मिलाया हाथ
यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में बैठे लोग परिवारवाद का आरोप लगाते हैं लेकिन जिनका परिवार ही नहीं है वह परिवार के बारे में क्या जानें। सपा अध्यक्ष ने कहा, 'योगी वही होता है जो दूसरों के दर्द को अपना समझे। आप बताएं क्या वह (योगी आदित्यनाथ) दूसरे के दर्द को अपना समझते हैं। ये चिलमजीवी लोग उत्तर प्रदेश को आगे नहीं ले सकते।' उन्होंने कहा,‘‘ किसानों के सामने इस वक्त सबसे ज्यादा संकट है। उन्हें खाद के लिए लंबी-लंबी लाइन लगानी पड़ रही है। इस बार ललितपुर के लोग लाइन में लगकर भाजपा के खिलाफ इतने वोट डालें कि वह सत्ता से बेदखल हो जाए।' पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में सपा की सरकार बनने पर बुंदेलखंड के किसानों को दो फसलें लेने की व्यवस्था की जाएगी तथा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसानों को खाद लेने के लिए कतार में नहीं खड़ा होना पड़ेगा।
वायु प्रदूषण : सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, दिल्ली सरकार से मांगे 24 घंटे के भीतर सुझाव
सपा के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने इस मौके पर जनता से कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद अखिलेश यादव को हर हाल में मुख्यमंत्री बनाना होगा, तभी प्रदेश का भला हो सकेगा। उन्होंने कहा ,‘‘हाल में हुए उपचुनाव हारने के बाद घबराई भाजपा ने पेट्रोल और डीजल के दाम घटाए। यदि जनता उत्तर प्रदेश से भाजपा को बेदखल कर दे तो महंगाई भी अपने आप कम हो जाएगी।’’ राजभर ने कहा कि भाजपा ने बुंदेलखंड की जनता से धोखा किया है और अब चुनाव के वक्त में इस पार्टी के लोग मतदाताओं के बीच आकर तरह-तरह के झूठ बोलेंगे लेकिन 2022 के चुनाव में इस पार्टी को खदेडऩा होगा। उन्होंने कहा 'भाजपा ने पिछड़ों का आरक्षण छीन लिया है। अब चुनाव में जब तक भाजपा की विदाई नहीं, तब तक कोई ढिलाई नहीं।'
BJP में शामिल हुए सिरसा पर अकाली दल ने बोला हमला, कहा- खालसा पंथ के साथ किया विश्वासघात
युवती के प्रोफाइल से भेजते थे फ्रैंड रिक्वेस्ट
स्पाइस जेट के विमान से उतरे यात्रियों को लेने नहीं पहुंची एयरलाइन की...
केंद्र को राज्यों पर नीतियां नहीं थोपनी चाहिए: ममता बनर्जी
योगी सरकार के मंत्री सचान के कोर्ट से ‘गायब’ होने के मामले की...
फिर से केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल नहीं होंगे, लेकिन भाजपा के साथ...
भारतीय पुरूष हॉकी टीम और राष्ट्रमंडल स्वर्ण के बीच आस्ट्रेलिया की...
परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर डीयू विधि संकाय के छात्रों की...
योगी सरकार के मंत्री के खिलाफ गैर जमानती वारंट, 10 को कोर्ट में पेश...
संसद निष्क्रिय हो गई है; लोकतंत्र ‘सांस लेने के लिए संघर्ष’ कर रहा:...
गुजरात में केजरीवाल ने कीं आदिवासियों के लिए कई घोषणाएं