Friday, Jun 09, 2023
-->
akhilesh yadav announcement if sp govt formed caste based census will be conducted rkdsnt

अखिलेश यादव का ऐलान- सरकार बनने पर 3 महीने में कराएंगे जाति आधारित जनगणना

  • Updated on 12/21/2021


नई दिल्ली/टीम डिजिटल। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में पार्टी की सरकार बनने पर तीन महीने के अंदर जाति आधारित जनगणना कराकर आबादी के हिसाब से सभी को हक और सम्मान दिया जाएगा। अखिलेश ने सीबीआई, आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय को‘भाजपा के प्रकोष्ठ’करार दिया और यह भी दावा किया कि सपा को मिल रहे जनसमर्थन से घबराई भाजपा ने उसके मुकाबले अपने छह रथ मैदान में उतार दिए हैं, लेकिन वे सपा के रथ को टक्कर नहीं दे पा रहे हैं। 

अलीना के बाद अल्मेडा ने गोवा चुनाव से पहले भाजपा को दिया झटका 

सपा अध्यक्ष ने यहां‘समाजवादी विजय रथ यात्रा’के दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'हम और आप पर आरोप लगता है कि हम किसी का हक छीन रहे हैं, लेकिन जातीय जनगणना से सब कुछ साफ हो जाएगा। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर तीन महीने के अंदर जातीय जनगणना की जाएगी और आबादी के हिसाब से सभी को हक और सम्मान दिया जाएगा। जनता जानती है कि हमने जो भी वादे किए उन्हें पूरा किया है।' अखिलेश ने अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से गठबंधन का जिक्र करते हुए कहा, 'जैसे ही हमने उनकी पार्टी को साथ लिया, तो दिल्ली से भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ, सीबीआई प्रकोष्ठ और ईडी प्रकोष्ठ सक्रिय हो गए। अब जैसे-जैसे चुनाव करीब आएगा और भाजपा को हार का डर सताएगा तब यह दिल्ली वाले उत्तर प्रदेश में और भी ज्यादा आएंगे।'

मोदी सरकार ने भारत विरोधी 20 यूट्यूब चैनल, 2 वेबसाइट को ब्लॉक करने का दिया आदेश

अखिलेश का इशारा पिछले दिनों अपने कुछ करीबी सहयोगियों के यहां आयकर विभाग के छापों की तरफ था। उन्होंने भाजपा द्वारा उत्तर प्रदेश के छह स्थानों से जन विश्वास यात्रा शुरू किए जाने पर तंज करते हुए कहा, 'जनता ने जब से सपा की रथ यात्रा को जोरदार समर्थन देना शुरू किया है तब से भाजपा को घबराहट होने लगी है। उसी का नतीजा है कि सपा के एक रथ के मुकाबले भाजपा के छह रथ निकल रहे हैं। मगर हमारा एक रथ उन सभी पर भारी है।' उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर सरकारी धन खर्च करके रैलियां आयोजित कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की रैली जनता की नहीं होती बल्कि सरकारी रैली होती है और उस पर सरकारी धन खर्च किया जाता है। यहां सपा की जो रैली हो रही है उसमें विशाल संख्या में आए लोग अपने संसाधनों से पहुंचे हैं। 

निर्वाचन विधि (संशोधन) विधेयक से वोटरों की निजता से होगा समझौता: तृणमूल कांग्रेस

अखिलेश ने नौजवानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उनका भविष्य सिर्फ सपा की सरकार में ही सुरक्षित है। उन्होंने कहा, 'हम भरोसा दिलाते हैं। चाहे वह हमारे शिक्षामित्र हों, बीएड वाले या बीपीएड वाले हों, सपा की सरकार बनने पर हम सभी की मदद करेंगे। जब समाजवादी पार्टी सत्ता में थी तो हमने शिक्षामित्रों को सम्मान दिया था। अगर कोई आपकी समस्या का समाधान कर सकता है तो वह समाजवादी पार्टी की सरकार ही है।' सपा अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाकर अपनी कुछ खास कंपनियों को मुनाफा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल गरीबों की जेब काटकर अमीरों की तिजोरी भरने में मशगूल है। 

दिल्ली में ओमीक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 54 हुई : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा 'योगी सिर्फ नाम बदलने, रंग बदलने, शिलान्यास का शिलान्यास और उद्घाटन का उद्घाटन करने में ही उपयोगी हैं। मुख्यमंत्री लाल रंग से घबरा रहे हैं। लाल रंग क्रांति का और भावनाओं का रंग है, एक रंगी लोग इन भावनाओं को नहीं जानते। वह यह भी नहीं जानते कि हमारे आपके खून का रंग भी एक ही है।' अखिलेश ने कहा कि संगीन मुकदमों में आरोपी योगी आदित्यनाथ देश के ऐसे पहले मुख्यमंत्री होंगे जिन्होंने अपने ऊपर दर्ज मुकदमे खुद ही वापस ले लिए। समाजवादी पार्टी के गढ़ मैनपुरी में आयोजित इस रैली के मुख्य बैनर में अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह यादव की तस्वीर भी नजर आई। रैली के दौरान समाजवादी पार्टी के साथ-साथ शिवपाल की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

PM मोदी की रैलियों में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग : सपा 
समाजवादी पार्टी (सपा) ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैलियों में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी मशीनरी और धन के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए इस सिलसिले में मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर शिकायत की है। सपा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को भेजे गए पत्र में आरोप लगाया है, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी की आज प्रयागराज में संपन्न जनसभा में जबरन भीड़ जुटाने के लिए राज्य सड़क परिवहन निगम की सैकड़ों बसों और संभागीय परिवहन अधिकारी की मदद से बड़ी संख्या में निजी बसों से लोगों को सभा स्थल तक पहुंचाया गया और यह सरकारी मशीनरी और धन का दुरुपयोग है।’’ 

गोवा में BJP को झटका देने वाली अलीना ने AAP का थामा दामन, केजरीवाल ने किया स्वागत

उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश से भाजपा के सांसद हैं और राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने में मात्र कुछ दिन बचे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री भाजपा की चुनाव की तैयारी के लिए उत्तर प्रदेश में लगातार जनसभाएं और रैलियां कर रहे हैं। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकारी तंत्र और धन का दुरुपयोग कर रहे हैं।’’ पटेल ने निर्वाचन आयोग से मांग की कि वह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार को सरकारी मशीनरी और धन के दुरुपयोग पर रोक लगाने के सख्त निर्देश दे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी आज मैनपुरी में एक जनसभा में भाजपा पर प्रधानमंत्री की रैलियों में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी तंत्र और धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।

 

comments

.
.
.
.
.