Thursday, Jun 01, 2023
-->
akhilesh yadav demand special arrangements for fairness in legislative council elections rkdsnt

विधान परिषद चुनाव में निष्पक्षता के लिए विशेष प्रबंध करें मुख्य चुनाव आयुक्त : अखिलेश

  • Updated on 4/8/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से नौ अप्रैल, शनिवार को होने वाले विधान परिषद सदस्यों के चुनाव में निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त से विशेष प्रबंध की मांग की है। शनिवार को उत्तर प्रदेश विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की 36 सीटों के लिए मतदान होगा। 

एमनेस्टी इंडिया के अध्यक्ष आकार पटेल को अमेरिका जाने से फिर रोका गया

सपा मुख्यालय से जारी बयान के अनुसार, अखिलेश यादव ने कहा कि विधान परिषद के चुनाव में नौ अप्रैल को होने वाले मतदान में निष्पक्षता एवं पारदर्शिता बनी रहे इसके लिए मुख्य चुनाव आयुक्त को विशेष प्रबंध करने चाहिए क्योंकि जिस तरह से मुख्यमंत्री और दूसरे भाजपा नेता विधान परिषद की सभी सीटें जीत लेने का बयान दे रहे हैं उससे सरकार की मंशा पर प्रश्नचिह्न लगना स्वाभाविक है। 

मोहनदास पई ने लगाई PM मोदी से गुहार, हरकत में आए कर्नाटक के CM बोम्मई

पूर्व मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि लोकतंत्र की पवित्रता एवं स्वतंत्र-निष्पक्ष मतदान के लिए निर्वाचन आयोग अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी का निर्वहन करेगा और कल होने वाले मतदान में सत्ता पक्ष को कोई धांधली नहीं करने देगा, इसकी उम्मीद करते हैं। सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा ने पंचायत चुनावों में जिस तानाशाही से विपक्ष के नामांकन पत्रों की लूट की उससे यह बात स्पष्ट हो गई कि भाजपा का लोकतंत्र और स्वतंत्र-निष्पक्ष निर्वाचन में तनिक भी विश्वास नहीं है। 

महंगाई ने RBI गवर्नर शक्तिकांत दास के कान खड़े किए, बैकफुट पर आर्थिक वृद्धि

उन्होंने कहा कि स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद चुनावों में भी भाजपा सरकार के दबाव में निॢवरोध चुनाव का नाटक किया गया है और इन घटनाओं के परिप्रेक्ष्य में यह निष्कर्ष स्वत: निकलता है कि भाजपा सरकार इस चुनाव में भी धांधली से बाज नहीं आने वाली है और वह विधान परिषद में जबरन बहुमत बनाने की साजिश कर रही है। 

RSS और मोदी विरोधी पार्टियों को साथ आना चाहिए, इस पर चर्चा जारी: राहुल गांधी

 

 

comments

.
.
.
.
.