नई दिल्ली/टीम डिजिटल। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ देने की मांग की है। अखिलेश ने बृहस्पतिवार को चरण सिंह की 119वीं जयंती पर एक ट्वीट करके यह मांग की। उन्होंने चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, 'हम आज किसान दिवस के अवसर पर किसानों और देश के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को ‘भारत रत्न’ देने की पुरकाोर माँग करते हैं।'
GST विभाग की शक्ति बढ़ी, व्यापारियों के खिलाफ सीधे शुरू कर सकेगा वसूली की कार्रवाई
अखिलेश ने खुद को कार्यक्रमों से किया समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने परिवार के कुछ सदस्यों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से एहतियात के तौर पर अगले तीन दिनों तक खुद को सार्वजनिक कार्यक्रमों से अलग रखने का फैसला किया है। अखिलेश ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया कि परिवार के लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से वह तीन दिनों के लिए एहतियात बरतते हुए सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाएँगे। सपा अध्यक्ष को बृहस्पतिवार को अलीगढ़ के इगलास में राष्ट्रीय लोक दल के साथ संयुक्त रैली में शामिल होना था लेकिन वह इसमें शिरकत नहीं कर सके।
पटोले का BJP पर पलटवार, बोले- पीएम मोदी को भी किसी और को सौंप देनी चाहिए अपनी जिम्मेदारी
उन्होंने ट्वीट में इसका जिक्र करते हुए कहा 'आज की इगलास की ‘सपा-रालोद’ की संयुक्त रैली की अपार सफलता के लिए शुभकामनाएँ व सभी कार्यकर्ताओं से पूरे उत्साह और ऊर्जा से सक्रिय रहने की अपील।' गौरतलब है कि बुधवार को अखिलेश की पत्नी और पूर्व सांसद ङ्क्षडपल यादव ने खुद के कोविड-19 संक्रमित होने की पुष्टि की थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश को फोन करके उनकी‘पत्नी और बेटी’के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। हालांकि समाजवादी पार्टी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि अखिलेश की बेटी को भी कोविड-19 संक्रमण हुआ है।
भाजपा ने चौधरी चरण सिंह को सम्मान नहीं दिया : जयंत राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) प्रमुख जयंत चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को सम्मान नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस पार्टी ने सत्ता हासिल करने के लिए किसानों से तरह-तरह के झूठे वादे किए। जयंत ने चौधरी चरण सिंह की 119वीं जयंती पर अलीगढ़ के इगलास में आयोजित सपा और रालोद की संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह की विराट विरासत को संभालने और देश के किसानों को सम्मान दिलाने के लिए आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें भारत रत्न पुरस्कार देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इससे आज रात लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नींद नहीं आएगी।
आदित्य ठाकरे को धमकी देने वाला बेंगलुरु से गिरफ्तार, ऐसे मामलों की जांच के लिए बनेगी SIT
उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘इन लोगों ने चौधरी साहब को सम्मान नहीं दिया। इन लोगों ने सत्ता हासिल करने के लिए किसानों को तरह-तरह के झूठे वादे किये। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में अमित शाह आए थे और उन्होंने घोषणा की थी कि हम किसानों के हित के लिए एक नया कोष स्थापित करेंगे और चौधरी चरण सिंह सम्मान योजना बनाएंगे। अमित शाह जी दूरबीन लगा कर देखिए, चौधरी चरण सिंह के नाम पर आपने एक भी योजना बनाई हो तो बताइए।Þ इस रैली में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी शामिल होना था लेकिन परिवार के कुछ सदस्यों के कोविड-19 संक्रमित होने के कारण एहतियातन सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बनाने के फैसले की वजह से वह इसमें शिरकत नहीं कर सके।
अयोध्या में जमीन खरीद-फरोख्त मामले में हस्तक्षेप करे हाई कोर्ट : मायावती
जयंत ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, Þमोदी जी ने कहा था कि वर्ष 2022 तक हम किसानों की आय दोगुनी कर देंगे अब 2022 आने में सिर्फ आठ दिन बचे हैं। क्या किसी किसान की आय दोगुनी हुई है। योगी जी विज्ञापनों में कह रहे हैं कि किसान खुशहाल हो गए हैं और उनकी आय दोगुनी हो गई है। आज देश की प्रति व्यक्ति औसत आय 86659 रुपए है और उत्तर प्रदेश की मात्र 41023 रुपये है। यह आधी से भी कम है।’’ रालोद अध्यक्ष ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश की पिछली सपा सरकार के शासनकाल में प्रदेश के सकल घरेलू उत्पाद की प्रगति दर औसतन 6.9 प्रतिशत थी जो योगी जी के राज में 1.9 प्रतिशत रह गई है। योगी बाबा के राज में उत्तर प्रदेश की वित्तीय हालत बहुत खराब हो चुकी है। साधारण किसान परिवार आज गुजारा नहीं कर सकता। हमारे नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही है। वर्ष 2012 में 13 प्रतिशत युवा बेरोजगार थे लेकिन 2019 में वही आंकड़ा बढ़कर 67 प्रतिशत हो गया।’’
कोरोना रोधी टीके की बूस्टर खुराक को इजाजत देने का वक्त आ गया है : चिदंबरम
'फैमिली मैन' से लेकर 'मिर्जापुर' तक, इन 5 सुपरहिट वेब सीरीज के...
नेपाल के प्रधानमंत्री से मिले PM मोदी, कहा- रिश्तों को देंगे हिमालय...
Varun Tej इसी महीने अपनी गर्लफ्रेंड संग करने जा रहे हैं सगाई, सामने...
वाणिज्यिक सिलेंडर के दाम 83.5 रुपये घटे, विमान ईंधन कीमतों में भी...
अमित शाह का बड़ा ऐलान- मणिपुर हिंसा की जांच करेगा न्यायिक आयोग
10 YRS of YJHD: दीपिका, रणबीर संग फिल्म की टीम ने जमकर की पार्टी,...
साक्षी हत्याकांड: अदालत ने आरोपी की हिरासत तीन दिन बढ़ाई
उम्मीद से ज्यादा चालक और शातिर निकला साहिल, जानता है कानूनी...
लोगों को पांच सौ का नोट दिखा धरा देते थे कागज की गड्डी, 3 ठग गिरफ्तार
मोदी सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियों को सड़क से लेकर घरों तक पहुंचाएगी...