Saturday, Jun 03, 2023
-->
akhilesh-yadav-jibe-on-bjp-says-do-not-make-promises-jumlas-given-for-ayodhya

अखिलेश का BJP पर तंज, बोले- अयोध्या के लिए 'वचनों' को जुमला न बनाएं

  • Updated on 5/12/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सपा अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आज भाजपा और योगी सरकार पर करारा तंज कसा है। खास बात यह है कि उन्होंने अयोध्या नगरी के मुद्दों को उठाते हुए भाजपा से सवाल भी किए हैं। 

दिल्ली में CCTV मसले पर इस तरह LG बैजल पर दवाब बनाएंगे केजरीवाल

अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए अयोध्या के अधूरी परियोजनाओं का भी जिक्र किया है। इसमें अयोधया नगरी में आर्ट गैलरी, परिक्रमा मार्ग के सुदृढ़ीकरण और वृक्षारोपण के लिए बजट पर भी सवाल दागे हैं। 

तेज प्रताप की शादी में लालू यादव के गले मिले नीतीश कुमार, बजी तालियां

शिव-पार्वती के रुप में लालू के घर के बाहर नजर आए तेजप्रताप-ऐश्वर्या, उठे सवाल

सपा अध्यक्ष ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'आज अयोध्या के लोग पूछ रहे हैं कि आर्ट गैलरी, परिक्रमा मार्ग के सुदृढ़ीकरण और वृक्षारोपण के लिए बजट क्यों नहीं दिया जा रहा? प्रवेश द्वार, भजन स्थली का काम आज भी अधूरा क्यों है?? मंदिरों की रँगाई-पुताई कब होगी ??? कम-से-कम अयोध्या के लिए दिये गये ‘वचनों’ को तो जुमला न बनाएं।'

चिदंबरम परिवार ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में दायर चार्जशीट पर दी कुछ ऐसी सफाई

बता दें कि जब से यूपी में योगी सरकार बनी है, अयोध्या पर खास ध्यान दिए जाने की बात कही जा रही है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी यात्राओं में अयोध्या का जिक्र करना नहीं भूलते हैं। ऐसे में विपक्ष भी भाजपा की प्रदेश और केंद्र सरकार पर निशाना साध रहा है। 

मोदी को टक्कर देने की खातिर कांग्रेस ने बनाई राहुल गांधी के लिए अचूक रणनीति

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.