नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि वह पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर इसी महीने चाचा शिवपाल सिंह यादव को साथ लाने के लिए काम करेंगे। सपा अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि वह अपने चाचा को पूरा सम्मान देंगे, और उनकी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के साथ वह आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन करेंगे।
उपचुनावों के नतीजों पर चिदंबरम बोले- भाजपा और कांग्रेस में मुकाबला आज भी बराबरी का
अपने पैतृक गांव सैफई में दिवाली मनाने पहुंचे अखिलेश यादव ने पत्रकारों से कहा,‘‘नेताजी का जन्मदिन तो बहुत दूर है हम आज ही कहे दे रहे हैं कि हम उनका पूरा सम्मान करते हैं, हमारा गठबंधन होगा। नेताजी के जन्मदिन पर हम चाचा शिवपाल सिंह को साथ लाने का काम करेंगे।‘‘ यादव ने कहा, ‘‘राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को हराने के लिए, हम राज्य के क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन करेंगे और छोटे राजनीतिक दलों को एक साथ लाने के लिए काम करेंगे। कुछ दल पहले ही हमारे साथ आ चुके हैं, उनमें से एक राजभर जी की पार्टी है (ओम प्रकाश राजभर के नेतृत्व वाली एसबीएसपी:। स्वाभाविक है कि मेरे चाचा की भी एक पार्टी है और उन्हें पूरा सम्मान दिया जाएगा और उनकी पार्टी के साथ भी उनका गठबंधन होगा।’’
उपचुनाव परिणाम: TMC ने शांतिपुर विधानसभा सीट पर दर्ज की जीत, भाजपा को दी मात
एक सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा कि उनके चाचा की पार्टी से गठबंधन होगा, विलय नहीं। अखिलेश यादव की सरकार में वरिष्ठ मंत्री रहे शिवपाल सिंह यादव के साथ उनका मतभेद हो गया था। शिवपाल को अखिलेश ने पार्टी में अलग कर दिया था, और 2017 में पार्टी की बागडोर अपने हाथों में ले ली थी। भतीजे अखिलेश यादव के साथ मतभेद और पारिवारिक कलह के परिणामस्वरूप, इटावा की जसवंतनगर सीट से विधायक शिवपाल ने सपा छोड़ा और 2018 में अपनी पार्टी -प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया का गठन किया।
मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ बजट सत्र के दौरान ट्रेड यूनियन्स करेंगी हड़ताल
किसानों की हालत ने भाजपा के हर झूठ का पर्दाफाश किया समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बागपत में कर्ज में डूबे एक किसान की कथित आत्महत्या को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज में किसानों की हालत ने इस सरकार के हर तरह के झूठ का पर्दाफाश कर दिया है। अखिलेश ने ‘नहीं चाहिए भाजपा’ हैशटैग के साथ ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश के बागपत में कर्ज में डूबे किसान की आत्महत्या की घटना अत्यंत हृदय विदारक। भाजपा के राज में किसानों के ऐसे हालात सरकार के सभी झूठ का पर्दाफाश कर रहे हैं। आखिर कब तक यह सब सहेगा प्रदेश का किसान?’’
जमानत आदेश की सूचना में देरी से प्रभावित होती है स्वतंत्रता : जस्टिस चंद्रचूड़
बागपत जिले के बिहारीपुर गांव में मंगलवार को चौधरी अनिल कुमार (45) नामक किसान ने फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी, उनके परिजन के मुताबिक कुमार ने 10 लाख रुपए कर्ज लिया था, जिसे नहीं चुका पाने के कारण वह बहुत परेशान थे। हालांकि, कोतवाल अजय कुमार शर्मा ने कहा कि किसान के परिजन ने उन्हें यह नहीं बताया कि कुमार ने कोई कर्ज ले रखा था। अखिलेश ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के समस्त निवासियों, किसानों के शुभचिंतकों और सपा व अन्य सहयोगी दलों से अपील है कि आज ‘लखीमपुर किसान स्मृति दिवस’ मनाएं। आज ‘किसान स्मृति दीप’ जलाएं और अन्नदाताओं का मान बढ़ाएं।’’
तिरंगे पर खड़े होकर अदा कर रहा था नमाज, सीआईएसएफ ने पकड़ किया पुलिस...
मध्य प्रदेश: जैन बुजुर्ग को मुस्लिम समझ पीट-पीट कर मार डाला, आरोप BJP...
अब दिल्ली में आग बुझाने के लिए आएंगे रोबोट, केजरीवाल सरकार की अनोखी...
अधीर रंजन चौधरी के ट्वीट पर बवाल! राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए...
शिवलिंग पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले प्रोफेसर की गिरफ्तारी पर DU...
पूर्व पीएम राजीव गांधी को राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- वो एक...
Char Dham Yatra 2022: यमुनोत्री हाइवे की सेफ्टी वॉल धंसीं, 10 हजार...
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में भाजपा पर जमकर बरसे राहुल गांधी, कहा- BJP ने...
दिल्ली: शिवलिंग पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले हिंदू कॉलेज के...
CNG Price Hike: महंगाई की मार! दिल्ली एनसीआर में फिर बढ़े सीएनजी के...