नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को केंद्र की भाजपा सरकार (BJP Government) पर धनवानों के लिये किसानों को दांव पर लगाने का आरोप लगाया। अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में कहा, भाजपा सरकार की सबसे बड़ी समस्या यह है कि वो अपने को जन-प्रतिनिधि नहीं धन-प्रतिनिधि समझती है, इसलिए धनवानों के लिए किसानों को दांव पर लगा रही है।
सपा अध्यक्ष जाहिर की नाराजगी उन्होंने कहा, भाजपा भूल रही है वह जिन्हें नुकसान पहुंचा रही है, वे संकट से संघर्ष करनेवाले देश के वो दो-तिहाई लोग हैं, जो कभी हार नहीं मानते। इसके पूर्व, सपा अध्यक्ष ने केंद्र और किसान संगठनों के बीच सोमवार को हुई बातचीत बेनतीजा होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए एक अन्य ट्वीट में कहा, भाजपा सरकार ने आज फिर निरर्थक वार्ता करके अगली तारीख दे दी।
उन्होंने कहा, हर बार आधा दिन गुजार कर दो बजे बैठक करने से ही लगता है कि भाजपा सरकार आधे मन से आधे समय काम करके, इस आंदोलन को लम्बा खींचना चाहती है, जिससे किसानों का हौसला टूटे पर किसान टूटनेवाले नहीं, सत्ता का दंभ तोडनेवाले हैं।
इससे पहले वैक्सीन पर भी की थी टिप्णी इससे पहले जब सरकार की तरफ से स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कोरोना वैक्सीन का ऐलान किया ऐसे में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि वह बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगावा रहे हैं। वह कहते हैं कि उन्हें बीजेपी पर भरोसा नहीं है।
अखिलेश यादव ने कहा है कि फिलहाल में कोरोना की वैक्सीन नहीं लगावा रहा हूं। हमें बीजेपी पर भरोसा नहीं है। जब हमारी सरकार वापस आएगी तो हम मुफ्त में लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे। वह कहते हैं कि हम न तो वैक्सीन लगवा रहे हैं और नहीं किसी को वैक्सीन लगवाने देंगे। उन्होंने साफ-साफ कहा है कि हम बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवाने जा रहे हैं।
देश में लगेगी मुफ्त वैक्सीन बता दें इससे पहले कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार पूरे देश में फ्री वैक्सीनेशन का ऐलान कर दिया गया है। दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि सिर्फ दिल्ली ही नहीं, पूरे देश में कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। टीकाकरण अभियान के पहले चरण में सबसे ज्यादा जोखिम वाले लोगों को टीका दिया जाएगा। इसमें 50 साल से ज्यादा उम्र के लोग, पहले से किसी अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित लोग, स्वास्थयकर्मी और कोरोना वॉरियर शामिल होंगे।
यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरे...
ट्रैक्टर चोरी के शक में भीड़ ने सब्जी विक्रेता की पीट-पीट कर हत्या...
बिलकिस बानो मामले के दोषियों को माफी छूट, गुजरात सरकार ने दी सफाई
अंबानी परिवार को धमकी: मुंबई की अदालत ने आरोपी को पुलिस हिरासत में...
महंगाई का तड़का- अमूल और मदर डेयरी का दूध के दाम बढ़ाए
केजरीवाल का गुजरात में AAP के सत्ता में आने पर मुफ्त शिक्षा देने का...
झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनियों के शेयरों में मिला-जुला रुख
कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग, आतंकी हमले में सुनील कुमार भट्ट की मौत
J&K: पहलगाम सड़क हादसे में ITBP के 6 जवान शहीद, 35 अन्य घायल
नीतीश की महागठबंधन सरकार का शपथ ग्रहण, तेज प्रताप बने मंत्री
कर्नाटक: सावरकर और टीपू सुल्तान के बैनर पर बवाल, धारा- 144 लागू