नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर राज्य के विधानसभा चुनाव में गुजरात के लोगों को बुलाकर अफवाह, झूठ, साजिश और नफरत फैलाने के लिए प्रशिक्षण देने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से मांग की कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दूसरे राज्यों से आए लोगों को वापस उनके राज्य भेजा जाए। यादव ने कहा कि गुजरात के लोगों को वापस नहीं भेजा गया तो चुनाव निष्पक्ष नहीं होगा। रविवार को सपा मुख्यालय में राज्य सरकार के वन व पर्यावरण मंत्री पद से इस्तीफा देकर आए दारा सिंह चौहान और उनके समर्थक नेताओं व कार्यकर्ताओं और अपना दल (एस) विधायक डॉक्टर आर के वर्मा को समाजवादी पार्टी में शामिल कराने के बाद अखिलेश यादव ने गुजरात को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला।
यूपी विधानसभा चुनाव : टिकैत ने रालोद-सपा गठबंधन को समर्थन देने का किया ऐलान
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,‘‘हमारा कोई कार्यकर्ता दूसरे प्रदेश से नहीं आया है। मैं अपने पत्रकार साथी से कहूंगा कि वह सूची देना जहां गुजरात प्रदेश के लोगों को देखा था।‘’ यादव ने दावा किया,‘‘मैं चुनाव आयोग से कहूंगा और लिखकर शिकायत करूंगा कि कोविड प्रोटोकॉल को मानते हुए दूसरे प्रदेश के लोग चाहे राजस्थान के, चाहे मध्यप्रदेश के, चाहे छत्तीसगढ़ के, चाहे किसी प्रदेश से आए हों, उन्हें वापस उनके प्रदेश में भेजा जाए।‘’ यादव ने कहा,‘‘गुजरात के लोगों को वापस नहीं भेजा तो चुनाव निष्पक्ष नहीं होगा क्योंकि सोशल मीडिया पर तस्वीरें आई थीं कि गुजरात के लोग यहां पर अफवाह फैलाने के लिए, साजिश करने के लिए, झूठ फैलाने के लिए, पैसा बांटने के लिए और लोगों के बीच नफरत फैलाने के लिए ट्रेनिंग (प्रशिक्षण) दे रहे हैं।
केजरीवाल ने गोवा में मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल को AAP में शामिल होने का दिया न्योता
कानपुर के पुलिस आयुक्त पद से वीआरएस लेने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी असीम अरुण को भारतीय जनता पार्टी में शामिल कराये जाने के मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा समाजवादी पार्टी पर लगाए गए आरोपों की याद दिलाने पर यादव ने कहा,‘’आप उत्तर प्रदेश के पत्रकार हैं, आप उनके (अनुराग ठाकुर) सवालों के चक्कर में न पड़ें, आप उत्तर प्रदेश की जनता का हित देखिए, जब अनुराग ठाकुर जैसे मंत्री आपसे कुछ कहें तो आप उनसे पूछिए कि आप जिस विभाग में मंत्री थे और जिस विभाग में मंत्री हैं उससे उत्तर प्रदेश को क्या दिया। जो कार्य सपा सरकार ने किया है उसकी आप कल्पना नहीं कर सकते।‘’ पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने कहा,‘‘मैं आपसे कहूंगा एक शब्द बड़ा बदनाम हो गया, ईमानदार शब्द ---- लेकिन अगर आप बहुत निष्पक्ष और ईमानदार पत्रकार हैं तो ऐसे आदमी (अनुराग ठाकुर) का आंकड़ा निकाल लीजिए और अगली बार बोले तो उनके मुंह पर चिपका देना।‘‘
भाजपा की ‘‘नफरत’’ की राजनीति देश के लिए बहुत हानिकारक है: राहुल गांधी
उल्लेखनीय है कि रविवार को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में पूर्व आईपीएस अधिकारी असीम अरुण को पार्टी में शामिल कराने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि‘‘समाजवादी पार्टी में वो जाते हैं जो दंगा करते हैं और भारतीय जनता पार्टी में वो शामिल होते हैं जो दंगाइयों को पकड़ते हैं। सपा के समाजवाद का असली खेल या तो प्रत्याशी को जेल या फिर बेल है।‘’उन्होंने कहा कि सपा ने फिर से साफ कर दिया है कि वो प्रदेश को फिर दंगा प्रदेश बनाने की कोशिश कर रही है। असीम अरुण के मसले पर सपा प्रमुख ने कहा,‘‘सोचो वर्दी में कैसे-कैसे लोग छिपे थे। यही बात तो मैं पहले दिन से कहता आया हूं, क्?या आप पंचायत का चुनाव भूल गए। पंचायत का चुनाव जब उत्तर प्रदेश में हुआ था तो मैंने कहा था कि भाजपा के लिए जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।‘‘ इस बीच, उत्तर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने अखिलेश की इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, 'अखिलेश एक प्रादेशिक पार्टी का नेतृत्व करते हैं ना कि राष्ट्रीय पार्टी का। वह भाजपा से डरे हुए हैं और इसीलिए उसके खिलाफ बेबुनियाद टिप्पणियां कर रहे हैं।'
GAIL के डायरेक्टर रंगनाथन को CBI ने रिश्वतखोरी मामले में किया गिरफ्तार
उन्होंने कहा, 'अखिलेश कभी चुनाव आयुक्त से पूर्व आईपीएस अधिकारी असीम अरुण के साथ काम कर चुके अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी से हटाने की मांग करते हैं और कभी वह वर्चुअल रैलियों के बारे में यह कहते हुए आयोग पर ही आरोप लगाते हैं कि इससे भाजपा को फायदा होगा। इस सभी से अखिलेश की निराशा जाहिर होती है। वह खुद को कमजोर महसूस कर रहे हैं और चुनाव में अपनी हार के कारण तलाशने की कोशिश में जुटे हैं।' सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा,‘‘उत्तर प्रदेश की बहनों और माताओं के साथ क्या घटना घटी, कोई कल्पना कर सकता है आज के समय में। एक बहन के कपड़े फाड़ दिए जाएं। भाजपा के गृह राज्य मंत्री के बेटे ने किसानों को कुचल दिया और गोरखपुर कैसे भूल जाओगे जहां एक व्यापारी को पुलिस ने पीट-पीट कर मार दिया।‘’
पंजाब विधानसभा चुनाव : राधा स्वामी सत्संग ब्यास ने अनुयायियों से की वोट को लेकर अपील
यादव ने कहा,‘’ये पुलिस के लोगों ने लगातार अन्याय किया और आज उन्हें इनाम मिल रहा है। जहां कहीं भी इनाम मिलेगा उनकी जमानत जब्त होगी। जहां से चुनाव लडऩे जाएंगे उनकी जमानत जब्त होगी।‘’ यादव ने यह भी कहा,‘’मैं चुनाव आयोग से शिकायत करूंगा कि पिछले पांच साल तक जो जो अधिकारी लगातार असीम अरुण के साथ ड्यूटी पर रहे हैं, उनको भी हटाया जाए वरना वे भाजपा कार्यकर्ता के रूप में कार्य करेगे।‘‘ उन्होंने कहा,‘‘एक अधिकारी किसी पार्टी से कितना संबंध रख सकता है यह उदाहरण भी हो गया है। हमें उम्मीद हैं कि चुनाव आयोग ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई करेगा और आयोग अगर ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं करेगा तो आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठेगा।‘‘
दारा सिंह चौहान और विधायक वर्मा समर्थकों समेत सपा में शामिल उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री पद से हाल ही में इस्तीफा दे चुके दारा सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी ‘अपना दल (सोनेलाल)’ के विधायक डॉ. आरके वर्मा रविवार को अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये। सपा मुख्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मौजूदगी में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने दारा सिंह चौहान तथा प्रतापगढ़ जिले के विधायक आरके वर्मा के अपने-अपने समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। इस मौके पर चौहान ने कहा कि 2017 में जब भाजपा की सरकार बनी तब ‘सबका साथ-सबका विकास’ का नारा दिया गया था, लेकिन कालांतर में साथ तो सबका लिया गया, मगर विकास कुछ चंद लोगों का हुआ। इस प्रदेश में चंद लोगों का विकास हुआ और बाकी लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया।
धर्मसंसद में भड़काऊ भाषण : कोर्ट ने यति नरसिंहानंद को न्यायिक हिरासत में भेजा
चौहान ने कहा, ‘‘सपा मेरा पुराना घर है और हम उत्तर प्रदेश की सियासत की बदलकर अखिलेश यादव को फिर से उप्र को मुख्यमंत्री बनायेंगे।’’ उन्होंने कहा कि वह आने वाले दिनों में सभी पिछड़ों और दलित समाज को लामबंद करेंगे। विरोधी लाख साजिश कर लें, लेकिन यह तूफान रुकने वाला नहीं है, बदलाव होकर रहेगा। अति पिछड़ी नोनिया (चौहान) बिरादरी से आने वाले मऊ जिले की मधुबन विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान विधायक दारा सिंह चौहान ने 12 जनवरी को योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर पिछड़ों, दलितों, वंचितों, किसानों और बेरोजगारों की उपेक्षा और पिछड़ों व दलितों के आरक्षण में खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए वन एवं पर्यावरण मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। चौहान के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई नेताओं ने सपा की सदस्यता ग्रहण की।
उप्र विस चुनाव : AAP ने जारी की 150 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, OBC पर खेला दांव
आजमगढ़ जिले के मूल निवासी दारा सिंह चौहान एक बार बहुजन समाज पार्टी से और एक बार समाजवादी पार्टी से 1996 से 2006 तक राज्यसभा के सदस्य तथा 2009 में घोसी लोकसभा क्षेत्र से बसपा के सांसद रह चुके हैं। वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव हारने के बाद वह 2015 में भाजपा में शामिल हुए थे और उन्हें भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था। प्रतापगढ़ के विश्वनाथगंज सीट से अपना दल सोनेलाल के दूसरी बार के विधायक डॉ. आरके वर्मा को पार्टी नेतृत्व ने पिछले दिनों दल से निष्कासित कर दिया था।
कांग्रेस MP ने EC से झूठ बोला, हलफनामे में बताया 27 लाख घर से निकले 3...
PM मोदी ने सोनिया गांधी को जन्मदिन की दी बधाई, जानिए क्या कहा?
क्या अब भी बच सकती है महुआ की संसद सदस्यता! जानें क्या है ऑप्शन
महुआ मोइत्रा मामले से I.N.D.I.A को मिली मजबूती! कांग्रेस- TMC आए करीब
प्रधानमंत्री वर्ल्ड लीडर्स की लिस्ट में टॉप पर, BJP ने मोदी...
PM मोदी ने छापेमारी के बाद कांग्रेस सांसद पर कसा तंज
आदित्य-एल1 ने सूर्य की पहली पूर्ण डिस्क तस्वीरें खींचीं
महुआ मोइत्रा ने अपने निष्कासन पर कहा- ‘कंगारू अदालत' ने बिना सबूत...
अखिलेश यादव का कटाक्ष- विपक्षी सांसदों की सदस्यता छीनने के लिए...
प्याज निर्यात पर प्रतिबंध के खिलाफ किसानों ने मुंबई-आगरा राजमार्ग...