Saturday, Sep 30, 2023
-->
akhilesh yadav sp add important issues pm narendra modi slogan regarding coronavirus rkdsnt

कोरोना को लेकर PM मोदी के कोरोना नारे में अखिलेश यादव ने जोड़े दो अहम मुद्दे

  • Updated on 4/27/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना संक्रमण का कहर देश-दुनिया में कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच सरकार अपनी ओर से जनता को राहत देना का हर संभव प्रयास कर रही हैं। लेकिन, फिर भी कुछ खामियां भी रह जाती है। भारत में लॉकडाउन से जहां कोरोना बीमारी फैलने का क्रम टूटा है, वहीं इस बीच आर्थिक हालत भी खराब हो गए हैं। इसी को लेकर विपक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। 

ट्विटर अकाउंट ब्लॉक होने पर भड़के BJP सांसद अनंत हेगड़े, PM मोदी को लिखा पत्र

लॉकडाउन में PM मोदी रोजाना BJP-RSS के वयोवृद्ध नेताओं की ले रहे हैं सुध

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि अब देश को नए नारे की जरूरत है, जिसमें जान भी, जहान भी, खानपान भी और कारोबार-काम भी हो। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट से उभरने के लिए जान भी और जहान भी का नारा दिया था। लेकिन अखिलेश यादव को इसमें अब कमी नजर आई है। 

लॉकडाउन में बाबा रामदेव ने किया गंगा किनारे योगासन, विवेक अग्निहोत्री को आया रास

अपने ट्वीट में अखिलेश लिखते हैं, 'आज देश को एक नये नारे की आवश्यकता है: जान भी, जहान भी, खानपान भी और कारोबार-काम भी।' साफ है कि सपा अध्यक्ष को अब गरीबों को खाने-पीने और रोटी-रोजगार की चिंता सता रही है। उधर, कांग्रेस भी इन्हीं मुद्दों पर केंद्र सरकार पर दबाब बनाए हुए है। 

प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने की याचिका पर SC ने मोदी सरकार से मांगा जवाब

कोरोना लॉकडाउन के बीच दिल्ली हिंसा को लेकर पुलिस सक्रिय, अब शिफा-उर्रहमान गिरफ्तार

इसके साथ ही अखिलेश ने आगरा प्रकरण को लेकर योगी सरकार को आड़े हाथ लिया है। अपने ट्वीट में वह लिखते हैं, 'मुख्यमंत्री द्वारा बहुप्रचारित कोरोना से लड़ने का 'आगरा मॉडल’ मेयर के अनुसार फ़ेल होकर आगरा को वुहान बना देगा. न जाँच, न दवाई, न अन्य बीमारियों के लिए सरकारी या प्राइवेट अस्पताल, न जीवन रक्षक किट और उस पर क्वॉरेंटाइन सेंटर्स की बदहाली प्राणांतक साबित हो रही है। जागो सरकार जागो!'

सोनिया गांधी के पत्र के बाद कांग्रेस ने 20,000 करोड़ के सेंट्रल विस्टा को लेकर पूछे सवाल

 

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.