Thursday, Sep 28, 2023
-->
akhilesh yadav sp leader not like bjp yogi government decision to postpone labor law in up rkdsnt

अखिलेश यादव को रास नहीं आया योगी सरकार का श्रमिक कानून स्थगित करने का फैसला

  • Updated on 5/10/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का श्रमिक कानून स्थगित करने का फैसला रास नहीं आ रहा है। सपा अध्यक्ष योगी सरकार के उस तर्क से सहमत नहीं हैं कि इससे प्रदेश में निवेश बढ़ेगा, जबकि अखिलेश का मानना है कि ‘औद्योगिक-शांति’ ही निवेश की सबसे आकर्षक शर्त होती है।

यशवंत सिन्हा ने मुहम्मद बिन तुगलक के बहाने मोदी सरकार के फैसलों पर किया कटाक्ष

कांग्रेस ने Video जारी कर PM मोदी से पूछा- लॉकडाउन 3.0 के बाद देश को संबोधित करेंगे या...

अपने ट्वीट में सपा अध्यक्ष लिखते हैं, 'मज़दूर विरोधी भाजपा सरकार ‘श्रमिक-क़ानून’ को 3 साल के लिए स्थगित करते समय तर्क दे रही है कि इससे निवेश आकर्षित होगा; जबकि इससे श्रमिक-शोषण बढ़ेगा तथा साथ में श्रम असंतोष औद्योगिक वातावरण को अशांति की ओर ले जाएगा. सच तो ये है कि ‘औद्योगिक-शांति’ निवेश की सबसे आकर्षक शर्त होती है।'

लॉकडाउन 3.0 : 17 मई के बाद कौन सा रास्ता अपनाएगी मोदी सरकार, बहस शुरू

महुआ मोइत्रा बोलीं- सुप्रीम कोर्ट घरों में शराब सप्लाई पर सुनवाई करेगी, लेकिन प्रवासी....

मजदूरों की पीड़ा को लेकर अखिलेश ने अपने ट्वीट में एक कविता भी शेयर की है। वह लिखते हैं, 'जो गये थे कभी... सपनों के शहरों में...थक-हार के सो रहे हैं...आज गाँव का सपना लिए...।  इसके साथ ही उन्होंने एक फोटो शेयर की है, जिसमें मजदूर ट्रक पर सो रहे हैं। 

कोरोना संक्रमण : नितिन गडकरी को पसंद आया केरल मॉडल, लेकिन गुजरात...

कन्हैया कुमार ने लॉकडाउन के सताए मजदूरों का दर्द कुछ इस तरह किया बयान

उधर, सपा नेता आईपी सिंह अपने ट्वीट में भापजा को आड़े हाथ लेते हुए लिखते हैं, 'भाजपा नेताओं की हालत सरकारी दफ़्तर में रहने वाली उस छिपकली के जैसे हो गयी है जो रात भर शिकार करती है और सुबह महापुरुषों की तस्वीर के पीछे छिप जाती है।'

LNJP अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर को पद से मुक्त करने के दिए निर्देश

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.