Friday, Sep 29, 2023
-->
akhilesh-yadav-tweet-on-cm-yogi

इजराइली PM के ताज दौरे पर अखिलेश का ट्वीटः शायराना अंदाज में PM और CM योगी पर कसा तंज

  • Updated on 1/17/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत दौरे पर आए इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू मंगलवार को ताजमहल का दीदार करने पहुंचे। आगरा के इस दौरे पर उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थी। छह दिन के दौरे पर आए नेतन्याहू का यह दूसरा दिन था। दोनों के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी नजर आए। 

ताज का दीदार करने आए इजराइल के पीएम और उनकी पत्नी के साथ सीएम योगी भी नजर आए। इसी दौरान यूपी के पूर्व सीएम और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इजराइल के पीएम और उनकी पत्नी का एक फोटो शेयर करते हुए एक शायराना अंदाज में ट्वीट किया है।

अखिलेश यादव लिखते हैं कि 'मोहब्बत खींच ही लाती है अपने आशियाने में मगर वो क्या जाने जो हैं अकेले इस जमाने में...' ताज नगरी में आपका स्वागत है... इस ट्वीट के माध्यम से उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी दोनों पर ही तंज कसा है। इसको लेकर लोगों की कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। बता दें कि योगी सरकार में ताज को लेकर खूब सियासत देखने को मिली है जिस पर विपक्ष उन पर हमेशा हमलावर रहा है।    

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.