Monday, Dec 11, 2023
-->
akshay-kumar-first-look-film-lakshmi-bomb-in-release-today

फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब में ट्रांजेंडर लुक में नजर आए अक्षय कुमार

  • Updated on 5/18/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड (Bollywood actor) एक्टर अक्षय कुमार (Aksay kumar) की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। फिल्म में अक्षय कुमार एक ट्रांसजेंडर के किरदार में दिखेंगे, लक्ष्मी बॉम्ब तमिल फिल्म कंचना का रीमेक है। फिल्म में अक्षय के साथ कियारा आडवाणी को कास्ट किया गया है।

कांन्स फिल्म फेस्टिवल 2019 के दूसरे दिन भी दीपिका पादुकोण का जादू है कायम!

बता दें कि अक्षय कुमार हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। फर्स्ट लुक पोस्टर में अक्षय कुमार अपनी आंखो में काजल लगाते नजर आ रहे हैं। इस लुक को देखकर फिल्म में उनके कैरेक्टर को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। फैन्स दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखना का इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 5 जून 2020 को रिलीज होगी।

निर्देशक राज कुमार गुप्ता के साथ अर्जुन कपूर ने किया फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ का प्रमोशन

फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' का फ्रस्ट लुक को खुद अक्षय ने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। पोस्टर में धमाके जैसा साइन बना हुआ है और बीच में अक्षय नजर आ रहे हैं। पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'कहानी से आपके लिए एक बम...इसका धमाका जून 2020 में होगा।'

भंसाली (sanjay leela bhansali) ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च होने के मौके पर कहा, ‘‘ मैं इस क्षण बेहद भावुक हूं।’’ फिल्म निर्माता ने कहा, ‘‘शरमीन पहले 85-90 किलो की थी लेकिन वह हमेशा से अभिनेत्री बनना चाहती थी। वह आज जो भी है, उसके लिए उसने काफी मेहनत की है। मैं शरमीन को दुनिया के सामने ला रहा हूं और यह हमारे लिए बड़ा पल है।’’  वहीं, भंसाली मीजान को इस ‘‘सदी का नायक’’ बताते हैं।  

उन्होंने कहा, ‘‘ यह दो साल की मेहनत है। ये दोनों मजबूत बच्चे हैं।’’ शरमीन ने कहा कि भंसाली ने उन्हें सफलता और प्रसिद्धि पर ध्यान देने की बजाय सिर्फ काम पर ध्यान लगाने की सलाह दी थी।  वहीं, मीजान का कहना है कि भंसाली ने उन्हें सोशल मीडिया से दूरी बनाने और प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल फिल्म के रिलीज होने के दौरान करने को कहा था>

भंसाली की फिल्म 'मलाल' का ट्रेलर रिलीज, दिखे दो नए चेहरे

बता दें कि फिल्म में अक्षय (aksay kumar) के साथ कियारा आडवाणी नजर आएंगीं। इसके अलावे अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan ) फिल्म में ट्रांसजेंडर के भूत के रोल में नजर आएंगे। वहीं फिल्म में तुषार कपूर और आर माधवन अहम रोल में दिखेंगे। यह फिल्म 5 जून 2020 को रिलीज होगी।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.