Tuesday, Oct 03, 2023
-->
akshay kumar gives donation to bmc sosnnt

Corona: 25 करोड़ दान देने के बाद एक बार फिर अक्षय कुमार आए आगे, BMC को दिए इतने करोड़ रुपये

  • Updated on 4/10/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सिर्फ रील लाइफ ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी वो हीरो हैं। वैसे तो संकट की इस घड़ी में बॉलीवुड (Bollywood) के कई सेलेब्स देश की आर्थिक मदद के लिए आगे आ रहे हैं लेकिन अक्षय कुमार अपनी तरफ से हर संभव कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं। खबर आ रही है कि एक बार फिर अक्षय कुमार ने दान दिया है।

अक्षय कुमार ने एक बार फिर दिया दान
की हां, कुछ दिन पहले अक्षय ने 'पीएम केयर्स फंड' (pm cares fund) में 25 करोड़ रुपये दान दिए थें। वहीं अब एक बार फिर उन्होंने राहत का हाथ आगे बढ़ाया है। सूत्रों के मुताबिक अक्षय ने बीएमसी (BMC) की 3 करोड़ रूपये से आर्थिक सहायता की है।

बता दें कि अक्षय ने यह धनराशि डॉक्टरों के 'पीपीआई किट' (PPI kit) को खरीदने के लिए दी है। 'पीपीआई किट' वह होता है जिसे पहनकर डॉक्टर कोरोना (coronavirus) से संक्रमित मरीजों का इलाज करते हैं और इसकी मदद से वो इस संक्रमण की चपेट में आने से खुद को बचा सकते हैं।

अक्षय कुमार लोगों को दे रहे हैं सख्त सलाह
कुछ दिन पहले देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी (pm Narendra Modi) ने भी अक्षय के योगदान की जमकर सराहना की थी और उनका शुक्रिया अदा भी किया था।

वहीं अक्षय लगातार सोशल मीडिया (social media) के जरिए अपने फैंस को घर पर रहने की सख्त सलाह भी दे रहे हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने एक वीडियो (video) शेयर किया था जिसमें वे उन लोगों पर भड़के हुए नजर आ रहे थे जो लॉक डाउन (lockdown) का उल्लंघन कर रहे हैं। वहीं यह कहना गलत नहीं होगा कि एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ अक्षय कुमार एक लाजवाब नागरिक भी हैं जिसे अपने देश के प्रति बेहद प्यार है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.