Sunday, Jun 04, 2023
-->
akshay kumar many important revelations about his character in film laxmmi bomb rkdsnt

अक्षय कुमार ने 'लक्ष्मी बम' में अपने कैरेक्टर को लेकर किए कई बड़े खुलासे

  • Updated on 6/29/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के स्टार अभिनेता अक्षय कुमार की आने वाली हॉरर-कॉमेडी लक्ष्मी बम साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। राघव लॉरेंस डायरेक्टेड इस फिल्म और अपने कैरेक्टर को लेकर अक्षय ने कई अहम खुलासे किए हैं। फिल्म में अक्षय के साथ कियारा आडवाणी भी नज़र आएंगी। शुरुआत में लक्ष्मी बम को 22 मई को सिनेमाघरों में रिलीज करने का तय था, लेकिन कोरोनावायरस महामारी की वजह से इसने ओटीटी मार्ग अपना लिया। 

सुशांत की मौत : मुंबई पुलिस ने यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर से की पूछताछ

अक्षय ने लक्ष्मी बम को लेकर डिज्नी + हॉटस्टार के लाइव इवेंट के दौरान फिल्म के दो पोस्टर शेयर किए और अपने फिल्म के अनुभवों को भी साझा किया। अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा, 'लक्ष्मी बम मानसिक रूप से गहन भूमिका थी। इस किरदार में नयापन था, जैसे पहले कभी अनुभव ही नहीं किया हो। मैंने सही शॉट देने के लिए कई रीटेक भी लिए" उन्होंने आगे कहा कि राघव ने उन्हें फिल्म के साथ कुछ नया अनुभव का मौका दिया। 

ट्रांसजेंडर किरदार निभाने के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, 'मैं अपने डायरेक्टर लॉरेंस सर का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। उन्होंने मेरे भीतर के एक छुपे अस्तित्व की पहचान कराई, जिसकी मुझे ख़बर तक नहीं हुई। यह किरदार उन सभी किरदारों से अलग है, जिन्हें मैंने कभी निभाया है। 

EXCLUSIVE: बॉलीवुड की डरावनी कहानी, अभिनव कश्यप की जुबानी

अक्षय ने बताया कि 150 फिल्में करने के बाद भी, मैं वास्तव में हर एक दिन सेट पर होने के लिए और अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने, अपने बारे में अधिक सीखने के लिए उत्साहित था। उन्होंने आगे कहा, इस फिल्म ने मुझे लैंगिक समानता को लेकर अपने विचारों को और पावरफुल बनाना सिखाया है। जो भी आप जीवन में चाहते हो बनो, लेकिन अज्ञानी मत बनो।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.