Friday, Dec 08, 2023
-->
alarm-bells-for-india-imf-cuts-gdp-growth-forecast

भारत के लिए खतरे की घंटी, IMF ने GDP ग्रोथ का अनुमान घटाया

  • Updated on 10/11/2022


नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भारत के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भारत का GDP ग्रोथ का अनुमान घटा दिया है। भारत के आर्थिक विकास के अपने अनुमान को घटाकर 6.8 प्रतिशत कर दिया। भारत 2021-22 के वित्तीय वर्ष में 8.7 फीसदी की दर से बढ़ा था। अपनी सालाना विश्व आर्थिक आउटलुक रिपोर्ट में आईएमएफ ने कहा कि भारत के लिए दृष्टिकोण 2022 में 6.8 फीसदी की बढ़ोतरी है-जुलाई के पूर्वानुमान के बाद से 0.6 प्रतिशत अंक की गिरावट, दूसरी तिमाही में कमजोर-अपेक्षित परिणाम को दर्शाता है।

मुलायम सिंह यादव पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार

आईएमएफ ने जुलाई में अप्रैल 2022 में शुरू हुए वित्तीय वर्ष में भारत के लिए सकल घरेलू उत्पाद में 7.4 फीसदी की वृद्धि का अनुमान लगाया था। यह पूर्वानुमान इस साल जनवरी में अनुमानित 8.2 प्रतिशत से भी कम था। भारत 2021-22 के वित्तीय वर्ष में 8.7 फीसदी की दर से बढ़ा था। 11 अक्टूबर को जारी अपनी वार्षिक विश्व आर्थिक आउटलुक रिपोर्ट में आईएमएफ ने कहा कि भारत के लिए दृष्टिकोण 2022 में 6.8 प्रतिशत की वृद्धि है-जुलाई के पूर्वानुमान के बाद से 0.6 प्रतिशत अंक की गिरावट, दूसरी तिमाही में कमजोर-अपेक्षित परिणाम को दर्शाता है।

धर्मांतरण शपथ मामला: पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम से दिल्ली पुलिस की पूछताछ

वैश्विक विकास का अनुमान 2021 में 6.0 फीसदी से 2022 में 3.2 फीसदी और 2023 में 2.7 फीसदी रहने का अनुमान है। वैश्विक वित्तीय संकट और कोविड-19 महामारी के तीव्र चरण को छोड़कर, यह 2001 के बाद से सबसे कमजोर ग्रोथ प्रोफ़ाइल है। आईएमएफ ने कहा है कि वैश्विक अर्थवस्यवस्था को महंगाई कड़ी मौद्रिक नीतियों, रूस के यूक्रेन पर आक्रमण और कोविड 19 महामारी सहित कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ज्यादा ऊर्जा और खाद्य कीमतों की वजह से महंगाई लंबे वक्त तक बनी रह सकती है। 

भारत ने जीती वनडे सीरीज, तीसरे ODI में दक्षिण अफ्रीका को दी मात 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.