Saturday, Sep 30, 2023
-->
alia-bhatt-wants-to-work-in-hollywood

आलिया भट्ट ने हॉलीवुड में काम करने की जताई इच्छा

  • Updated on 4/13/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आलिया के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं। उन्होंने हॉलीवुड में काम करने की इच्छा जताई है। अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का कहना है कि अगर उन्हें हॉलीवुड (Hollywood) में अच्छे अवसर मिलते हैं तो वहां वह काम करना पसंद करेंगी।

शमशाद बेगम के इन अनमोल गानों के बिना आज भी शादियां रहती हैं अधूरी

आलिया एस एस राजामौली (S.S rajahmauli) की फिल्म ‘आरआरआर R.R.R’ से जल्द ही तेलुगु फिल्म उद्योग में दस्तक देने जा रही हैं। उनका कहना है कि किसी भी नए फिल्म उद्योग में प्रवेश करना मुश्किल है। आलिया ने मीडिया को बताया, ‘मुझे उम्मीद है कि मैं कभी हॉलीवुड जाऊंगी और जल्द ही जाऊंगी।

भारत के बाद चीन में हिट साबित हुई आयुष्मान की 'अंधाधुन', अब तक इतने करोड़ की कमाई

यह बिल्कुल एक नए उद्योग में कदम रखने जैसा है और यह आसान तो बिल्कुल नहीं होगा। मुझे यह करना है।’ अभिनेत्री फिलहाल अपनी आनेवाली फिल्म ‘कलंक’ के प्रचार में व्यस्त हैं। वह अभी ‘ब्रह्मास्त्र’ में काम कर रही हैं। वह संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ में सलमान के साथ काम करेंगी।   

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.