Tuesday, May 30, 2023
-->
alina saldanha who gave a jolt to bjp in goa, joined aap kejriwal welcomed rkdsnt

गोवा में BJP को झटका देने वाली अलीना ने AAP का थामा दामन, केजरीवाल ने किया स्वागत

  • Updated on 12/16/2021


नई दिल्ली/टीम डिजिटल। गोवा में भाजपा विधायक अलीना सल्दान्हा ने पार्टी तथा राज्य विधानसभा से बृहस्पतिवार को इस्तीफा दे दिया और दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अब वैसा संगठन नहीं रहा, जो 2012 में उनके शामिल होने के दौरान था। सल्दान्हा 2012 में अपने पति के निधन के बाद भाजपा में शामिल हुईं थी। उन्होंने गोवा विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा। सुबह भाजपा को छोड़ने के बाद शाम को अलीना आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं।

इसका स्वागत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया है। इसकी जानकारी केजरीवाल ने अपने ट्वीट में दी है। आगामी गोवा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अलीना का आप में शामिल होना काफी मायने रखता है। इससे भाजपा खेमे में खलबली मच गई है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के नेतृत्व पर भी अब सवाल उठने लगे हैं कि वे अपने विध्याकों को एक-जुट नहीं रख पा रहे हैं।

कॉलेजियम ने हाई कोर्ट के अतिरिक्त जजों को स्थायी न्यायाधीश बनाने के प्रस्ताव को दी मंजूरी

 

सल्दान्हा (69) के अलावा हाल ही में विभिन्न दलों के चार अन्य विधायक भी 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा से इस्ताफा दे चुके हैं। अलीना सल्दान्हा के पति मैथनी सल्दान्हा, मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में मंत्री थे। 2012 में मैथनी के निधन के बाद अलीना सल्दान्हा ने कोर्टालिम विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की थी। उन्होंने 2017 में भी भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़कर जीत दर्ज की थी। 

लखीमपुर-खीरी हिंसा मामला : राहुल गांधी बोले- अजय मिश्रा को देना होगा इस्तीफा, जाना पड़ेगा जेल

अलीना सल्दान्हा ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ मैंने सही कारणों के चलते इस्तीफा दिया है....क्योंकि यह पार्टी अब वैसी नहीं है जैसी दिवंगत मैथनी सल्दान्हा और मेरे इसमें शामिल होने के समय थी।’ उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ पार्टी अपने सारे सिद्धांत भूल गई है और इस तटीय राज्य में ‘‘अव्यवस्था’’ है। सल्दान्हा ने कहा, ‘‘ किसी को नहीं पता कि पार्टी में कौन आ रहा है और कौन जा रहा है।’’ 

प्रधान न्यायाधीश रमण ने भारतीय मीडिया में गायब हो रही खोजी पत्रकारिता पर जताई चिंता

राज्य की पूर्व पर्यावरण मंत्री अलीना सल्दान्हा ने कहा कि उन्होंने बुधवार को पार्टी की एक बैठक में भाग लेने के बाद भाजपा छोडऩे का फैसला किया, जिसमें पार्टी के एक वरिष्ठ नेता की एक बात ने मुझे यह एहसास कराया कि यह समय है कि मैं पार्टी छोड़ दूं।’’ 

CRPF ने की VIP सुरक्षा शाखा के लिए एक अतिरिक्त बटालियन मंजूर करने की मांग

अरविंद केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा था कि अभी उन्होंने इस संबंध में काई निर्णय नहीं किया है। उन्होंने कहा, ‘‘ सभी दल मेरे सम्पर्क में हैं। मुझे इस पर अभी विचार-विमर्श करना है...मुझसे कोई भी सम्पर्क करे इससे फर्क नहीं पड़ता, मैं सभी पहलुओं पर गौर करके निर्णय करूंगी। मैं अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से भी विचार-विमर्श करूंगी।’’      

RBI के डिप्टी गवर्नर ने कहा- बड़े उद्योग घरानों को बैंक लाइसेंस देने पर विचार जारी      
     
     
     
     

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.