Monday, Jun 05, 2023
-->
alka lamba congress leader says daughters not afraid of fir but rapist rkdsnt

कांग्रेस नेता अलका लांबा बोलीं- FIR से नहीं डरती बेटियाँ साहेब, लेकिन...

  • Updated on 5/26/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। यूपी के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद कांग्रेस नेता अलका लांबा ने सोशल मीडिया पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ कहा है कि वह पूरी तरह से हर चुनौती का सामना करने को तैयार हैं और वह किसी से भी नहीं डरती हैं। साफ है कि उनके तेवर अपने बयान को लेकर बने हुए हैं।

CM योगी के दावे पर प्रियंका के बाद अखिलेश भी बोले-कुछ तो है जिसकी पर्दादारी है!

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर अलका लांबा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह एफआईआर यूपी राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की मेंबर प्रीति वर्मा ने दर्ज कराई है।

SMS न फोन, एयरपोर्ट पहुंचे तब पता चला 630 उड़ानें रद्द, यात्रियों का हुआ बुरा हाल

भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर पर निशाना साधते हुए लांबा ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'मैं शारीरिक,मानसिक तौर पर पूरी तरह से हर आने वाली चुनौती का सामना करने को तैयार हूँ,डरती नहीं, पर चिंता उस #बेटी की हो रही है जिसका नाम मेरे साथ FIR में शामिल किया गया है, वह जरूर थोड़ा तनाव में है, सुनने में आया है कि उसके #पिता जी का कुछ समय पहले देहांत हुआ है, मैं उसके साथ हूँ।'

प्रियंका गांधी ने यूपी की योगी सरकार पर दागे कोरोना को लेकर कई सवाल

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए अलका कहती हैं, 'FIR से नहीं डरती #बेटियाँ साहेब, #बलात्कार से डरती हैं। वह यह भी कहती हैं, 'FIR से नहीं डरती, जेल जाने से भी नहीं डरती, बलात्कारी बेल पर बाहर आएगा, मैं हो सकता है अंदर जाऊँ। उस दिन ज़रुर समझ लीजियेगा की #मैं डर गई, जिस दिन मैंने देश में पीड़ित #बेटियों को न्याय दिलाने की आवाज़ को उठाना छोड़ दिया. यह आवाज़ अब बस भगवान के घर जाकर एक बार ही शांत होगी।'

कोरोना की वजह से नोएडा में Zee मीडिया की बिल्डिंग सील, कभी भूषण ने उठाए थे सवाल

अलका आगे कहती हैं, 'देश में बेटियों के साथ अपराध की घटनाओं में बढ़ोतरी ही हुई है,देश विदेश में भी इसे लेकर भारत की छवि पर दाग लगा है,अधिकतर मामलों में अपराधी रसूख वाला होता है और आसानी से बच निकलता है, जो बड़े बड़े आज सलाखों के पीछे हैं और फाँसी पर चढ़े,वह जनता की आवाज पर ही चढ़े. आवाज़ उठाते रहें।'

कोरोना अस्पतालों पर लगे आरोपों की जांच के लिए गुजरात हाईकोर्ट ने बनाई कमेटी

अलका के खिलाफ दायर शिकायत में प्रीति वर्मा ने कहा है कि कांग्रेस नेता ने अपने ट्विटर पर 25 मई की रात 12 बजकर 7 मिनट पर बेहद अपमानजनक ट्वीट किया था। शिकायत में यह भी कहा गया है कि अलका ने एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। इसके साथ ही एक दूसरे ट्वीट में आरोपों के साथ हाईकोर्ट के न्यायाधीश पर भी सवाल खड़े किए गए हैं, जो कोर्ट की अवमानना के तहत आता है।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.