Tuesday, Oct 03, 2023
-->
all old records broken in noida 95 new cases of corona in last 24 hours prshnt

नोएडा में टूटे सारे पुराने रिकॉर्ड, बीते 24 घंटे में कोरोना के 95 नए केस

  • Updated on 6/13/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा। हर दिन लोग तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं, उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी कोरोना ने कोहराम मचा रखा है यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 95 नए मामले सामने आए हैं,  जो कि अबतक की सबसे बड़ी बढ़त है। वहीं एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मैत हो गई जो कि पहले से डायबिटीज और निमोनिया से पीड़ित था। 

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग और कुलगाम में सेना का ऑपरेशन, मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

टूटे पिछले सारे पुराने रिकॉर्ड
कोरोना के मामले में शुक्रवार को आई रिपोर्ट के अनुसार नोएडा में पिछले सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। इन मामलों में 13 लोग ऐसे हैं जो कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए थे वहीं 4 हेल्थ केयर वर्कर्स है। बता दें कि नोएडा में अब तक 830 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं वहीं 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें अच्छी खबर है कि 477 लोग ठिक भी हुए हैं। जबकि 341 लोगों का इलाज जारी है। 

दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड मामले आए, जानिए पिछले 24 घंटों का हाल

नोएडा के सारे सीमा सील
नोएडा में कोरोना से बचाव के लिए पहले से ही सीमाएं सील किए जा चुके हैं। नोएडा प्रशासन का मानना है कि जिले में 40 फीसदी मामले दिल्ली से ही आ रहे हैं। बता दें कि पूरे उत्तर प्रदेश में अबतक 12088 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 345 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 7,292 लोग ठी हो चुके हैं।

विधायकों को प्रलोभन की शिकायत पुलिस के विशेष कार्यबल से की : गहलोत

देश में तेजी से बढ़ता संक्रमण
देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। सर्वाधिक कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत चौथे स्थान पर आ गया है। यहां अब तक 3,09,603 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 8,890 लोगों की जान जा चुकी है। राहत की बात ये है कि इस वायरस को मात देकर 1,54,231 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में इस वक्त ठीक होने वाली की संख्या सक्रिय मामलों से अधिक है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1,46,460 है। 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.