नई दिल्ली/टीम डिजीटल। पेट्रोल व डीजल के नापतौल में गड़बड़ी और मिलावट की शिकायतों के बीच जिला प्रशासन ने जिले के सभी पेट्रोल पंपों की जांच करने का फैसला लिया है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जांच के लिए तहसील स्तर पर 6 सदस्यीय टीम बनाई गई है। जिसकी अध्यक्षता उपजिलाधिकारियों द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर बाट माप विभाग, आपूर्ति विभाग और संबंधित ऑयल कंपनी द्वारा कार्यवाही होगी।
जिला पूर्ति अधिकारी बनीं अभियान की नोडल अधिकारी जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि इस चेकिंग अभियान का नोडल अधिकारी जिला पूर्ति अधिकारी को बनाया गया है। ऐसे पेट्रोल पंप जिनकी छवि खराब है या जिनके संबंध में शिकायतें प्राप्त होती रही हैं। प्राथमिकता के आधार पर जांच की जाएगी। संयुक्त टीम सप्ताह में किसी भी एक 1 दिन निरीक्षण करेगी। हर माह की 5 व 20 तारीख़ को जिला पूर्ति अधिकारी रिपोर्ट शासन को भेजेंगे। यदि जांच टीम का कोई सदस्य भी इस दौरान गड़बड़ी करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
कई पेट्रोल पम्पों की हो चुकी है चैकिंग डीएम ने बताया कि इसी क्रम में अब तक जनपद में अभी तक कई पेट्रोल पपों का निरीक्षण किया जा चुका है। जिनमें राजनगर का अभिषेक फिलिंग प्वाइंट, जीटी रोड के शिवा ऑटोमोबाइल, गांधीनगर रोड के सुंदरम पेट्रोलियम, मेरठ रोड के गाजियाबाद पैट्रोल पंप और राजनगर एक्सटेंशन के गोरी शिवाय पेट्रोलियम की चेकिंग हो चुकी है। जिसमें गौरी शिवाय और अभिषेक फिलिंग प्वाइंट पर अग्निशमन लाइसेंस की वैधता समाप्त होने के कारण नोटिस जारी किया गया। उप जिलाधिकारियों के द्वारा भी अपनी तहसील के अंतर्गत पेट्रोल पंपों की जांच का कार्य शुरू कर दिया गया है। तहसील लोनी में 3 पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया जा चुका है। जिनमें अथक एचपी लोनी पेट्रोलियम, हरबंस फिलिंग प्वाइंट लोनी, जयचंद मुखिया एचपी फिलिंग प्वाइंट भोपुरा शामिल है। उप जिलाधिकारी सदर के द्वारा 3 पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया गया। जिनमें त्यागी सर्विस स्टेशन वसुंधरा, श्री राम सर्विस स्टेशन मोहन नगर एवं राज ब्रास हाई स्टेशन वैशाली शामिल है। उप जिलाधिकारी मोदीनगर के द्वारा 02 पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया गया। जिनमें नेशनल फिलिंग सेंटर मोदीनगर और एमएस प्रकाश इंडियन ऑयल मुरादनगर शामिल है।
तेलंगाना चुनाव 2023: पूर्वाह्न 11 बजे तक 21 प्रतिशत मतदान
दिल्ली का रिज क्षेत्र वन विभाग की संपत्ति नहीं, नागरिकों की है: हाई...
फरार मेहुल चोकसी की हस्तक्षेप याचिका स्वीकार करने से कोर्ट ने किया...
Movie Review: वीरता और साहस का परिचय देती है Sam Bahadur, विक्की कौशल...
किसान नेताओं के खिलाफ हरियाणा के मंत्री जेपी दलाल विवादास्पद टिप्पणी,...
सूरत में आग से प्रभावित कैमिकल फैक्टरी से 7 कर्मचारियों के शव बरामद
सत्ता में बैठे लोग उन संस्थानों को कर रहे हैं नष्ट जिनसे भारत फला,...
ओलंपिक 2036 की दावेदारीः नरेला में बनेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट...
मर्डर के बाद चर्चा में आया फिल्म रॉकी और रानी का बंगला रंधावा पैराडाइज
आयकर विभाग ने हिंदुजा समूह की इकाई के कार्यालयों में चलाया तलाशी...