नई दिल्ली/अनिल श्रीवास्तव। आम आदमी पार्टी (AAP) व कांग्रेस (Congress) के बीच चल रहे गठबंधन को लेकर पूर्णविराम लग गया था। लेकिन, एक बार फिर से सुगबुगाहट शुरू हो गई है। फैसले का समय अब सोमवार रखा गया है। वहीं सबसे खास बात तो यह है कि गठबंधन हुआ तो फिर आप के तीन लोकसभा प्रत्याशी बृजेश गोयल (Brijesh Goyal), गुगन सिंह (Gugan Singh) व पंकज गुप्ता (Pankaj Gupta) के अरमानों पर ‘पानी फिर सकता है’।
बता दें, बृजेश गोयल नई दिल्ली, पंकज गुप्ता चांदनी चौक और गुगन सिंह उत्तर पश्चिम से आप के लोकसभा प्रत्याशी हैं। शनिवार को पंकज गुप्ता, गुगन सिंह व पूर्वी दिल्ली से आतिशी को नामांकन दाखिल करना था। इसी बीच गठबंधन को लेकर सोमवार का समय तय किया गया है। इसलिए आम आदमी पार्टी ने शनिवार को होने वाले नामांकन को रद्द कर दिया गया है।
कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों की सूची पर राहुल गांधी लगाएंगे मुहर, शीला दीक्षित का नाम भी शामिल
अब तय यह किया गया है कि सोमवार 22 अप्रैल को आम आदमी पार्टी के छहों उम्मीदवार नामांकन तब करेंगे जब गठबंधन फेल हो जाता है। गठबंधन हुआ तो फिर इन छहों में से सिर्फ 3 ही उम्मीदवार रह जाएंगे। मसलन, दक्षिणी से राघव चड्ढा, उत्तर पूर्वी से दिलीप पाण्डेय और पूर्वी दिल्ली से आतिशी नामांकन करेंगी।
गठबंधन पर फिर Active हुई AAP, गोपाल राय ने कांग्रेस को दी आखिरी मोहलत
कारण, बृजेश गोयल, पंकज गुप्ता और गुगन सिंह को नामांकन से रोक दिया जाएगा। क्योंकि, आप गठबंधन के बाद अपनी ये तीनों सीटें कांग्रेस को देगी। गठबंधन को लेकर बृजेश गोयल, पंकज गुप्ता और गुगन सिंह की धड़कनें बढ़ गई हैं। वे चाहते हैं कि गठबंधन न हो।
बताते चलें, आप ने गठबंधन की बातचीत को अंजाम तक पंहुचाने के लिए कांग्रेस को सोमवार तक का समय दिया है। इस बाबत इसकी पुष्टि करते हुए आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने बताया कि अब सोमवार को आप के शेष 6 उम्मीदवारों का नामांकन होगा।
साध्वी प्रज्ञा के बयान पर मचा बवाल, BJP पर बरसे केजरीवाल, कहा-असली रंग दिखा रही पार्टी
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को उसके रुख पर पुनॢवचार करने के लिए मौका देने के चलते पार्टी ने यह फैसला किया है ताकि गठबंधन को लेकर कांग्रेस के साथ चल रही बातचीत निर्णायक स्थिति में पहुंच सके। गौरतलब है, आप के पश्चिमी दिल्ली से उम्मीदवार बलबीर सिंह जाखड़ वीरवार को नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
मोदी सरकार ने मणिपुर के पहाड़ी इलाकों में AFSPA कानून 6 महीने के लिए...
मणिपुर के मुख्यमंत्री से इस्तीफा लें PM मोदी, सर्वदलीय बैठक बुलाकर हल...
दिल्ली सेवा विवाद : दलीलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र, दिल्ली...
दिल्ली में मोहल्ला बस योजना : DTC ई-बसें खरीदने के लिए करेगी करार
अडाणी पोर्ट्स 19.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर के अन्य बॉन्ड वापस खरीदेगी
अडाणी मामले में कांग्रेस ने SEBI जांच पर उठाए सवाल, जेपीसी की मांग...
उज्जैन में सड़क पर खून से लथपथ मिली 12 वर्षीय लड़की, जांच में...
राहुल गांधी ने कुलियों के साथ मुलाकात का वीडियो जारी कर महंगाई और...
दिल्ली-एनसीआर की तर्ज पर करना पड़ सकता है अयोध्या का भी विस्तार :...
दिल्ली में चोरी के संदेह में एक व्यक्ति की पीट- पीट कर हत्या