Sunday, Sep 24, 2023
-->
amarinder singh said that 15 thousand crore package against corona epidemic is insufficient sohsnt

कोरोना के खिलाफ जंग में 15 हजार करोड़ का पैकेज नाकाफी- CM अमरिंदर

  • Updated on 4/10/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस (coronavirus) के खिलाफ केंद्र की ओर से राज्यों के लिए तय 15 हजार करोड़ रुपये का पैकेज नाकाफी है और ऐसे में मोदी सरकार (Modi Govt) को प्रदेश सरकारों को पर्याप्त वित्तीय मदद देनी चाहिए।

पंजाब के एक गांव में कोरोना वायरस के 22 मामले आए सामने, बना हॉटस्पॉट

किसानों के लिए 15 अप्रैल से लॉकडाउन में दी जाएगी ढील
उन्होंने यह भी बताया कि 15 अप्रैल से किसानों को फसलों की कटाई के लिए लॉकडाउन में ढील दी जाएगी और इसमें सामाजिक दूरी का ध्यान रखा जाएगा। सिंह ने वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, 'हमने पहले लॉकडाउन किया और बाद में कफ्र्यू लगाया। फिर लोगों तक जरूरी वस्तुओं को पहुंचाने की व्यवस्था की। हमारे लोग हर मोहल्ले में पहुंचकर जरूरी वस्तुएं मुहैया करा रहे हैं।'

कानपुर अस्पताल में भर्ती जमातियों ने पहले की बदसलूकी फिर मेडिकल स्टाफ से जान बचाने की मांगी भीख

राज्य में अब तक 11 लोगों की मौत
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के मामले शुरू होने के बाद बड़ी संख्या में लोग विदेश से लोग पंजाब में आये। हमने स्क्रीनिंग की और लोगों को पृथक रखा। अब ज्यादातर लोग पृथक वास से बाहर आ चुके हैं।  उन्होंने कहा,'फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं। हमने 132 मामलों की पुष्टि है। 11 लोगों की मौत हुई है। कुल 2877 लोगों की जांच हुई।'

योगी सरकार ने किया ये बड़ा काम, 11 लाख मजदूरों को हुआ सीधा फायदा

हम चार चरणों में तैयारी कर रहे हैं- सीएम सिंह
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम चार चरणों में तैयारी कर रहे हैं। पहले चरण में 200 हजार बेड और उपकरण, दूसरे चरण में 10 हजार बेड एवं उपकरण, तीसरे चरण में 30 हजार बेड एवं उपकरण, चौथे चरण में एक लाख बेड एवं उपकरण की व्यवस्था होगी।  उन्होंने कुछ विशेषज्ञों का हवाला देते हुए कहा कि स्थिति भयावह हो सकती है और इसको लेकर तैयारी करनी होगी।

 केंद्र सरकार की ओर जारी पैकेज पर्याप्त नहीं
केंद्र सरकार की ओर दिए जा रहे पैकेज के बारे में पूछे जाने पर अमरिंदर ने कहा,'15 हजार करोड़ रुपये पर्याप्त नहीं है। 1.30 अरब की आबादी में यह कुछ नहीं है।'  उन्होंने कहा,'राज्यों की स्थिति ऐसी स्थिति नहीं है वो अकेले लड़ सकें। केंद्र को उनकी पूरी मदद करनी चाहिए।'

comments

.
.
.
.
.