नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अमर्त्य सेन को भेजे गए एक नए पत्र में विश्व भारती विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को कहा कि वह शांति निकेतन में कथित तौर पर अपने ‘‘अवैध कब्जे'' वाले भूखंड के कुछ हिस्सों को तुरंत खाली करें। केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से तीन दिन में जाने- माने अर्थशास्त्री को यह दूसरा ऐसा पत्र भेजा गया है।
विश्व भारती के एक अधिकारी ने कहा कि पत्र अर्थशास्त्री के शांति निकेतन निवास पर पहुंचा दिया गया है, जो अधिकांश समय अमेरिका में रहते हैं। सेन ने पहले जोर देकर कहा था कि शांति निकेतन परिसर में उनके पास जो जमीन है, उनमें से अधिकांश को उनके पिता ने खरीदा था जबकि कुछ अन्य भूखंड पट्टे पर लिए थे।
नए पत्र में कहा गया, ‘‘24 जनवरी का संलग्न पत्र और अन्य दस्तावेज स्वयं मामले को स्पष्ट करते हैं। आपके कब्जे में 1.38 एकड़ भूमि है जो आपके 1.25 एकड़ भूमि के कानूनी अधिकार से अधिक है।' इसमें कहा गया, ‘कृपया जितनी जल्दी हो सके भूमि को विश्व भारती को लौटा दें क्योंकि कानूनी कार्रवाई करने से आपको और विश्व भारती को भी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ेगा, जिसे आप बहुत प्यार करते हैं।'
इस बीच, सेन ने कहा है कि आरोपों का समर्थन करने वाले साक्ष्य भी पेश किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा, ‘शब्दों का आदान-प्रदान हो सकता है जो अनिश्चितकाल तक जारी रह सकता है। इससे क्या हासिल होगा?' सेन ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया, ‘जो व्यक्ति सच और झूठ में फर्क नहीं कर सकता, अगर वह विश्व भारती का कुलपति है, तो यह एक दुखद स्थिति है।'
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि वह (विश्व भारती के कुलपति विद्युत चक्रवर्ती) मुझे क्यों निशाना बना रहे हैं।' वहीं, कुलपति चक्रवर्ती ने संवाददाताओं से कहा, ‘सेन की प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए भूमि विवाद को सुलझा लिया जाना चाहिए, क्योंकि विश्व भारती नहीं चाहता कि अंतरराष्ट्रीय कद के व्यक्ति (सेन) भूखंड पर अवैध कब्जा करने के विवाद में घिरे रहें।'
अदालत ने ईडब्ल्यूएस आरक्षण की याचिका पर केंद्र और जामिया मिल्लिया...
अगर राहुल अयोग्य हैं तो महिलाओं की भावनाओं को आहत करने के लिए मोदी पर...
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने PM मोदी पर ‘भ्रष्टाचारी भगाओ अभियान' चलाने...
केजरीवाल का BJP पर हमला, बोले - ED, CBI ने सभी भ्रष्ट लोगों को एक...
जिस क्षण नेता राजनीति में धर्म का उपयोग बंद कर देंगे, नफरती भाषण...
अडाणी समूह का दावा - प्रवर्तकों ने 2.15 अरब डॉलर का कर्ज लौटाकर शेयर...
राखी सावंत ने यूं बनाया Malaika Arora का मजाक, देखें यह एक मजेदार...
Priyanka Chopra के 'बॉलीवुड छोड़ने' वाले बयान पर उनकी बहन ने किया...
कुछ दलों ने मिलकर ‘भ्रष्टाचारी' बचाओ अभियान छेड़ा हुआ है:...
पेंशन कोष नियामक पीएफआरडीए के ओम्बड्समैन की अधिकतम उम्र सीमा बढ़ी