Thursday, Mar 30, 2023
-->
amazeam prime web series inside edge 2 teaser released

अमेजम प्राईम की वेब सीरीज 'इनसाईड एज 2' का टीजर हुआ रिलीज

  • Updated on 11/11/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अपने पहले भाग से हर किसी को दीवाना बनाने के बाद अब "इनसाइड एज सीजन 2" (InsideEdge2 ) का टीजर रिलीज कर दिया गया है जिसका दर्शकों को काफी बेसब्री से इंतजार था l इसके पहले सीजन ने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी हैl 

अमेजन प्राइम की वेब सीरीज "इनसाइड एज 2" दर्शकों का मनोरंजन के लिए तैयार!

अमेज़ॅन प्राइम वीडियो (amazon prime video) हर बार कोई न कोई रोमांचक कहानी से दर्शकों को रूबरू करवाता है, और "इनसाइड एज" के पहले सीजन ने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया l यह दर्शकों के बीच सबसे पसंद की जानी वाली श्रंखला में से एक है l इनसाइड एज 2 में प्रत्योगिता, स्वार्थ और गेम का दुगना तड़का देखने मिलेगा l 

टीजर यहाँ देखे: 

आखिर क्यों बेड रेस्ट पर हैं अमिताभ बच्चन, फुटबॉल मैच देखते हुए दी अपने हेल्थ की जानकारी

बता दें कि पहले सीजन के अंत से ही प्रशंसक दूसरे सीजन के लिए उत्साहित थे और अब इसके जल्द रिलीज का इंतजार कर रहे है। "इनसाइड एज" के पहले सीजन के बाद यह एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और अमेज़ॅन प्राइम वीडियो (amazon prime video) के बीच एक और ऑरिजनल क्रिएशन को चिन्हित करता है। इनसाइड सीजन 2 के सभी एपिसोड 6 दिसंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर देखेl

comments

.
.
.
.
.