Wednesday, Mar 29, 2023
-->
amazon-prime-web-series-inside-edge-trailer-released

अमेजन प्राइम की बेव सीरीज 'इनसाइड एज 2' का ट्रेलर हुआ रिलीज

  • Updated on 11/18/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पीपीएल (PPL) के अगले एडिशन में वायु राघवन 'मुंबई मावेरिक्स' का नेतृत्व करने के लिए अपने सबसे बड़े विरोधी 'हरियाणा हरिकैन्स' का सामना करने के लिए तैयार है जिसका नेतृत्व प्रबलित अरविंद वशिष्ठ (Arvind Vasistha) कर रहे है। लेकिन टीमों को भी बड़े पैमाने पर घोटालों का मुकाबला करना है जो क्रिकेट (Cricket) की दुनिया को हिला कर रखा देगा। खेल के ऊपरी क्षेत्रों में, जरीना मलिक, भाईसाहब के साथ सहयोगी बन जाते हैं, लेकिन अक्सर बचकर रहने वाले लोग, उस खेल को नष्ट करने की धमकी देते हैं जिसे वे नियंत्रित करना चाहते 

देखिये खेल से परे खेल  #InsideEdge2, 6 दिसंबर से

मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के पिता का हुआ निधन, अंतिम सफर में पहुंचे ये सितारे

जानें 'इनसाइड एज' बेव सीरीज की कहानी 

पिछले साल अपने अंतर्राष्ट्रीय एमी नामांकन की सफलता के आधार पर, 'इनसाइड एज' पॉवरप्ले लीग में खेलने वाली टी20 क्रिकेट (T-20 Cricket) फ्रैंचाइजी मुंबई मावेरिक्स की कहानी है। खेल, रहस्य, और घोटालों के परिदृश्य में स्थापित, जहां स्वार्थ एक गुण है और सेक्स, पैसा और शक्ति केवल एक अंत का साधन है, इनसाइड एज एक ऐसी कहानी है जिसमें न कोई पंच है और न ही शब्दों को तोड़मरोड़ कर पेश किया जाता है। इन सबसे ऊपर, इनसाइड एज सीजन 2 जुनून, साहस और प्रेम की कहानी है। तो, आप भी खेल से परे खेल देखने के लिए तैयार हो जाइए।

अगले साल Bigg Boss में सलमान को नहीं देख पाएंगे आप, ये वजह आई सामने

दूसरे सीजन के मुख्य कलाकार

दूसरे सीजन में मुख्य कलाकारों में आमिर बशीर, सपना पब्बी, और मार्कंड देशपांडे शामिल है। यही नहीं, पहले सीजन की दमदार स्टार कास्ट दूसरे सीज़न में भी अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार है जिसमें विवेक ओबेरॉय, ऋचा चड्डा, अंगद बेदी, तनुज विरवानी, सिद्धांत चतुर्वेदी, अमित स्याल और सयानी गुप्ता शामिल हैं। इनके अलावा, मनु ऋषि चढेली अवराम, जितिन गुलाटी भी नजर आएंगे।

जबरदस्त कॉमेडी के साथ GOOD NEWWZ का ट्रेलर रिलीज, sperm की अदला-बदली से मचा तहलका

सीरीज "इनसाइड एज 2" में फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी (Ritesh sidhwani) एग्जीक्यूटिव प्रोड्सर्स की भूमिका निभा रहे है, वही करण अंशुमान ने इसकी रचना की है और आकाश भाटिया, करण अंशुमान, गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.