Monday, Sep 25, 2023
-->
Amazon''s prime membership with 50 percent discount

इस उम्र वालों को Amazon दे रहा है 50 प्रतिशत की छूट के साथ प्राइम मेंबरशिप, जल्दी करें

  • Updated on 7/12/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटलः अमेजन(Amazon) की प्राइम सेल 15 जुलाई से स्टार्ट होने वाली है, लेकिन कंपनी(Company) ने इससे पहले ही अपने ग्राहकों के लिए एक विशेष ऑफर लेकर आई है। इस विशेष ऑफर में कंपनी 18 से 24 साल के उम्र के लोगों को प्राइम मेंबरशिप आधे दाम में दे रही है।

15 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा Xiaomi का सुपर बास ब्लूटूथ हेडफोन

अमेजन का Youth Offer
बता दें कि अमेजन की प्राइम मेंबरशिप(Prime Membership) के लिए अभी यूजर्स को 999 रुपये देने होते हैं। इस ऑफर में यूथ को 499 रुपये देने होंगे। कंपनी ने इस ऑफर को यूथ ऑफर नाम दिया है। कंपनी ने इस बात को कंफर्म किया है कि इस ऑफर को लेने वाले यूथ ग्राहक 15 जुलाई से शुरू हो रही प्राइम सेल(Prime sale) का भी लाभ ले सकेंगे। युवाओं को इस ऑफर(Offer) का लाभ लेने के लिए अमेजन की ऑफिशियल वेबसाइट(Website) पर जाकर साइन अप करके अपनी उम्र को वेरिफाई करना होगा।

सावधान आपकी प्राइवेसी है खतरे में, Google आप के घर की कर रहा है रिकार्डिंग

मिलेगा 50 प्रतिशत कैश बैक
बता दें कि इस ऑफर का लाभ केवल आधिकारिक एंड्रायड और ऐप्लिकेशन पर ही लिया जा सकता है। अमेजन प्राइम(Amazon Prime) इंडिया के निर्देशक और हेड अक्षय साही ने एक बयान में कहा कि प्राइम मेंबर शिप 50 प्रतिशत कैश बैक के साथ दिया जाएगा। ध्यान रहे कि कंपनी की प्राइम डे सेल (Prime Day Sale) के दौरान यूजर्स को लाखों प्रोडक्ट्स में छूट मिलेगी।

ट्रिपल रियर कैमरे से लैस और 4,000 mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Infinix Note 6

उम्र का होगा वेरिफिकेशन
जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि यूथ को अपनी उम्र वेरिफाई करने के लिए पैन कार्ड, एड्रस प्रूफ की फोटो को अपलोड करना होगा। प्राइम मेंबरशिप लेते समय 999 देने होंगे, लेकिन जब यूथ की उम्र वेरिफाई हो जाएगी उसके 10 दिन बाद 500 रुपये अमेजन पे बैलेंस में जोड़ दिए जाएंगें।

फ्लिपकार्ट पर Redmi K20 का जारी हुआ टीजर, जल्द ही भारत में होगा लॉन्च

यूजर्स इस पे बैलेंस का प्रयोग बिल भुगतान, ऑनलाइन शापिंग और रिचार्ज के लिए कर सकते हैं। बता दें कि अमेजन की प्राइम मेंबरशिप के तहत एक साल की वैधता के साथ प्राइम म्यूजिक और वीडियो(Video) देखने को मिलता है। जो यूजर्स 999 देकर वार्षिक प्राइम मेंबरशिप नहीं ले सकते वे 129 का मासिक प्लान भी करवा सकते हैं।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.