नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि उनका मानना है कि उत्तर कोरियाई (North Korea) नेता किम जोंग उन (Kim Jong un) परमाणु निरस्त्रीकरण पर अपने वादों पर कायम रहेंगे। वहीं, किम ने "नया सामरिक हथियार" लाने की धमकी दी है।
उत्तर कोरिया ने परमाणु और लंबी दूरी की मिसाइलों का परीक्षण फिर शुरु करने की चेतावनी दी
'ट्रंप ने दिया बयान ट्रंप ने फ्लोरिडा में नव वर्ष का जश्न मनाने के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों से कहा, "हमने एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे, परमाणु निरस्त्रीकरण के बारे में बात की थी। पहला वाक्य था 'परमाणु निरस्त्रीकरण', जो सिंगापुर में तय हुआ। मुझे लगता है कि वह अपनी जुबान के पक्के इंसान हैं।" राष्ट्रपति सिंगापुर में किम के साथ हुई, 2018 की ऐतिहासिक शिखर वार्ता का जिक्र कर रहे थे। दोनों ने उस समय "कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण" पर अस्पष्ट बयान दिए थे और ‘‘नये सिर से अमेरिका-उत्तर कोरिया संबंध बनाने’’ पर राजी हुए थे।
किम ने दिया ‘लंबी दूरी के हमले’ का अभ्यास करने का आदेश: उत्तर कोरियाई मीडिया
किम को ट्रंप ने बताया अपना दोस्त दोनों देशों के नेताओं के बीच फरवरी में हनोई शिखर वार्ता बेनतीजा रहने के बाद से वार्ता में गतिरोध बना हुआ है और उत्तर कोरिया ने प्रतिबंधों पर राहत की ताजा पेशकश देने के लिए अमेरिका को साल के अंत तक की समयसीमा दी थी। फ्लोरिडा में ट्रंप ने अपने पहले के बयानों को दोहराया कि वह और किम एक-दूसरे को 'पसंद' करते हैं और उनके बीच बहुत अच्छे संबंध हैं।
अमेरिका के विदेश मंत्री का बयान इससे पहले अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा था कि उनका देश परमाणु मिसाइल परीक्षण बहाल करने की उत्तर कोरिया की धमकी से बेहद निराश है लेकिन वह प्योंगयांग के साथ टकराव के बजाय शांति चाहता है। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एलान किया है कि प्योंगयांग अपने परमाणु और अन्तरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षणों पर लगी रोक हटा रहा है।
दानिश कनेरिया विवाद पर बोले योगी सरकार के मंत्री- CAA के तहत भारत आना चाहें तो स्वागत
उत्तर कोरिया की धमकी 'बेहद निराशाजनक' पोम्पिओ ने कहा था, "अगर चेयरमैन किम राष्ट्रपति ट्रम्प से किए वादों से मुकर गए हैं तो यह बेहद निराशाजनक है।" शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने सीबीएस टेलीविजन से कहा, "हमने अपनी प्रतिबद्धताएं निभाई हैं। हम उम्मीद रखेंगे कि वह अपने वादों को निभाएंगे।" उन्होंने कहा था, "राष्ट्रपति ट्रम्प ने ऐसा नजरिया अपनाया है जिसमें हमने कूटनीतिक राह बनाने की कोशिश की। हम उम्मीद करते हैं कि उत्तर कोरिया पुन:विचार करेगा...हम शांति चाहते हैं न कि टकराव।"
UN में तारीफ लूटने के चक्कर में फंसा पाकिस्तान, करतारपुर कॉरीडोर पर कर लिया सेल्फ गोल
किम ने दी धमकी किम ने धमकी दी कि वह जल्द ही 'नये सामरिक हथियार' का प्रदर्शन करेगा। इसके तुरंत बाद फॉक्स न्यूज को दिए साक्षात्कार में पोम्पिओ ने उत्तर कोरियाई नेता से पुनर्विचार करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा था, "हमें उम्मीद है कि चेयरमैन किम सही फैसला करेंगे और वह संघर्ष एवं युद्ध के बजाय शांति तथा समृद्धि चुनेंगे।" पोम्पिओ ने कहा था, "ऐसे परीक्षणों पर स्वत: लगाया प्रतिबंध पिछले दो वर्षों से प्योंगयांग और वाशिंगटन के बीच परमाणु कूटनीति का स्तंभ रहा है जिसके दौरान किम और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच तीन बैठकें हुई लेकिन कोई खास प्रगति नहीं हुई।"
कोल इंडिया में तीन प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचेगी मोदी सरकार
अडाणी ग्रुप 3 कंपनियों के शेयर बेचकर जुटाएगा 3.5 अरब डॉलर
कोर्ट ने व्हाट्सऐप के जरिए समन भेजने के लिए दिल्ली पुलिस को लिया आड़े...
2000 रुपये के नोट से जुड़े हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में दी...
हरिद्वार में साक्षी मलिक को छोड़कर बाकी सभी पहलवान अपने घर लौटे, किया...
NSUI ने DU पाठ्यक्रम में हिंदुत्व विचारक सावरकर को शामिल करने का किया...
भाजपा सांसद बृजभूषण बोले- अगर मेरे ऊपर लगा एक भी आरोप साबित हुआ तो...
Viral Video: बुजुर्ग दादी ने किया ऐसा जबरदस्त डांस, देख आपके भी छूट...
सिंगर केके की हुई थी हार्ट अटैक से मौत, दिल का दौड़ा पड़ने के ये हैं...
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की फिर बढ़ी कीमत, अब इतने रुपये में होगी बिक्री