Monday, Sep 25, 2023
-->
america donald trump leaves white house says it is been a great honor pragnt

White House से जाते- जाते ट्रंप ने बाइडन को लेकर दिया बड़ा बयान

  • Updated on 1/21/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) बुधवार को नवनिवार्चित राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए और अंतिम बार राष्ट्रपति के तौर पर व्हाइट हाउस (White House) से विदा लेते हुए फ्लोरिडा स्थित अपने स्थाई आवास 'मार-आ-लागो एस्टेट' के लिए विमान से रवाना हो गए।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सत्ता संभालते ही पलटे ट्रंप के ये फैसले, मुस्लिम देशों पर अब...

व्हाइट हाउस से विदा हुए ट्रंप
ट्रंप ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह बाइडन के राष्ट्रपति और कमला हैरिस के उपराष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे। ट्रंप से पूर्व एंड्रयू जॉनसन ने 1869 में नये राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लिया था। व्हाइट हाउस से विदा होने से पहले उन्होंने कहा, 'यह जीवन भर के लिए सम्मान की बात है।' ट्रंप राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर 'मरीन वन' से व्हाइट हाउस से विदा हुए।

अमेरिका के नए राष्ट्रपति ने पहले ही दिन सहयोगियों से रिश्ते सुधारने की बात कही

ट्रंप ने दिया क्षमा दान
राष्ट्रपति के तौर पर अपने कार्यकाल के अंतिम घंटों में ट्रंप ने अपने पूर्व सलाहकार स्टीव बैनन समेत 140 से अधिक लोगों को क्षमादान दिया। इस महीने ट्रंप के समर्थकों द्वारा कैपिटल बिल्डिंग (संसद भवन) में उत्पात के कारण राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर वाशिंगटन डीसी में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। ट्रंप ने मंगलवार को विदाई भाषण का वीडियो जारी किया था। आम तौर पर विदा हो रहे राष्ट्रपति के संबोधन का सीधा प्रसारण होता है।

बड़े बेआबरू होकर व्हाइट हाउस से निकले ट्रंप, बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं गए

विदाई संबोधन में कहा ये
अमेरिका को सुरक्षित और गौरवशाली बनाए रखने के लिए नए प्रशासन को कामयाबी की 'शुभकामनाएं' देते हुए ट्रंप ने अपने विदाई संबोधन में कहा कि अमेरिका को अपने साझा मूल्यों के लिए एकजुट रहना होगा और एक लक्ष्य के लिए मिलकर काम करना होगा। ट्रंप ने कहा कि वह 'एक बार फिर अमेरिका को महान' बनाने के अपने अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। अपने संदेश में ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति पद पर सेवाएं देना एक ऐसा सम्मान है जिसकी व्याख्या नहीं की जा सकती।

जानिए अमेरिका के राष्ट्रपति को क्या-क्या मिलती हैं सुविधाएं और सैलरी

बाइडेन के लिए कहा ये
उन्होंने कहा, 'अमेरिका को सुरक्षित रखने और समृद्ध बनाने के लिए उनकी (बाइडन की) सफलता की कामना करता हूं। हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं और चाहते हैं कि वे सौभाग्यशाली रहें।' ट्रंप ने 20 मिनट से कुछ कम वक्त के वीडियो में कैपिटल बिल्डिंग पर अपने समर्थकों के छह जनवरी के हमले पर भी बात की। उन्होंने कहा,'हमारे कैपिटल (बिल्डिंग) पर हमले से सभी अमेरिकी आतंकित हो गए थे। यह उन सभी चीजों पर हमला है जिन पर एक अमेरिकी होने के नाते हम गौरव महसूस करते हैं। इसे कभी भी बर्दाशत नहीं किया जा सकता अब पहले से कहीं ज्यादा हमें अपने साझा मूल्यों के इर्द-गिर्द एकजुट होना चाहिए और पक्षपातपूर्ण नफरत की भावना से ऊपर उठना चाहिए।'

डोनाल्ड ट्रंप जाते-जाते भी चीन को दे गए झटका, उइगर मुस्लिम के नरसंहार के लिए लगाया प्रतिबंध

अहम उपलब्धियों का किया जिक्र
इस दौरान उन्होंने 20 जनवरी, 2017 से 20 जनवरी 2021 तक की अमेरिकी सरकार की अहम उपलब्धियों का जिक्र किया और कहा कि उनके प्रशासन ने किसी की सोच से भी कहीं ज्यादा हासिल किया। ट्रंप अपने डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वी और अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडन (78) से हार गए लेकिन उन्होंने अपनी पराजय कभी स्वीकार नहीं की। इसके बजाए, वह चुनाव में धांधली के अपुष्ट आरोप लगाते रहे जिसे प्रशासन और उनकी रिपब्लिकन पार्टी के कुछ सदस्यों ने ही खारिज कर दिया।

कोरोना पर चीन की चाल का पर्दाफाश, डॉक्टर जानते थे कितना खतरनाक है वायरस लेकिन...

ट्रंप ने किया ट्विटर का भरपूर ऐलान
 ट्रंप ऐसे राष्ट्रपति रहे जो इससे पहले किसी सार्वजनिक पद पर नहीं रहे और ना ही वह सेना में रहे। उन्होंने अपने समर्थकों से संवाद के लिए ट्विटर का भरपूर इस्तेमाल किया। हालांकि, कैपिटल बिल्डिंग पर हमले के बाद व्हाइट हाउस से रवाना होने तक उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर रोक लगा दी गयी थी। राष्ट्रपति पद पर अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें दो बार महाभियोग की कार्यवाही का भी सामना करना पड़ा। वह व्हाइट हाउस में ऐसी विरासत छोड़ गए हैं जो अमेरिकी राजनीतिक इतिहास में पहले कभी नहीं दिखी।

भारत ने निभाया पड़ोसी धर्म, भूटान को भेजी 1.5 लाख कोविड-19 टीकों की खेप

फ्लोरिडा पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप
अपने कार्यकाल के समापन पर व्हाइट हाउस से विदा हुए डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा पहुंचे। ट्रंप, जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह से पहले वाशिंगटन से रवाना हो गए थे। ट्रंप के साथ विमान में उनके परिवार के लोग भी थे। उन्होंने कुछ देर विमान के कर्मचारियों से भी बातचीत की। ट्रंप ने मैरीलैंड में ज्वाइंट बेस एंड्यूज में अपने समर्थकों से बात की और उसके बाद एयर फोर्स वन विमान से फ्लोरिडा के लिए रवाना हुए।

चीन और WHO चाहते तो बचाई जा सकती थी लाखों की जान, रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

समर्थकों से कहा- अलविदा
उन्होंने अपने समर्थकों से कहा, 'अलविदा। हमें आपसे लगाव है।' साथ ही कहा, 'किसी ना किसी रूप में हम वापसी करेंगे।' ट्रंप को अपने कार्यकाल के दौरान दो बार महाभियोग की कार्यवाही का सामान करना पड़ा। राष्ट्रपति के तौर पर उनके कार्यकाल के दौरान देश में लाखों लोग बेरोजगार हुए और कोविड-19 महामारी के कारण चार लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई। 

कोरोना से जंग में ग्लोबल लीडर बनकर उभरा भारत, पड़ोसी देशों को दान करेगा टीके की 1 करोड़ खुराक

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में बाइडन के लिए छोड़ा संदेश
वहीं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने उत्तराधिकारी जो बाइडन के लिए व्हाइट हाउस में एक संदेश छोड़ा है। अमेरिकी परंपरा के तहत निवर्तमान राष्ट्रपति व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में रखे ‘रेजेल्यूट डेस्क’ में अगले राष्ट्रपति के लिए एक संदेश लिखकर रखता है। सीएनएन की खबर के अनुसार, परंपरा का पालन करते हुए ट्रंप ने व्हाइट हाउस में बाइडन के लिए एक पत्र (नोट) लिखा है।

अरुणाचल में चीन ने बसाया गांव, BJP सांसद बोले- कांग्रेस की नीतियों का भुगत रहे खामियाजा

सभी परंपराओं का किया दरकिनार
हालांकि, ट्रंप ने सामान्य और शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता हस्तांतरण की अन्य सभी परंपराओं को दरकिनार कर दिया है। वह अमेरिकी संसद भवन (यूएस कैपिटल) में बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में भाग नहीं ले रहे हैं और समारोह से महज कुछ ही घंटे पहले देश की प्रथम महिला मेलेनिया ट्रंप के साथ फ्लोरिडा रवाना हो गए हैं। सामान्य तौर पर निवर्तमान राष्ट्रपति के संदेश में बधाई और शुभकामनाएं होती हैं।

यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...

comments

.
.
.
.
.