Tuesday, Oct 03, 2023
-->
america-is-declining-with-india-s-trade-deficit

‘अमरीका का भारत के साथ कम हो रहा है व्यापार घाटा’

  • Updated on 2/23/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  अमरीका की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत के साथ उसका व्यापार घाटा 2017 की पहली 3 तिमाहियों में एक साल पहले से कम हुआ है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत की आर्थिक वृद्धि देश में हाल ही के कुछ बुनियादी आर्थिक सुधारों के प्रभाव के कारण प्रभावित हुई है।

एयरसैल का ब्लैकआऊट! नहीं लग रहे नंबर, यूजर्स परेशान

राष्ट्रपति की आर्थिक रिपोर्ट (ईआरपी) में कहा गया है कि अमरीका की आॢथक स्थिति अच्छी है। इसमें आरोप लगाया गया है कि भारत और ब्राजील जैसे उसके कई व्यापारिक भागीदारों का बाजार अब भी बहुत कम खुला है। इन देशों में माल पर अधिकतम स्वीकृत शुल्क दरें ऊंची रखी गई हैं तथा ये देश वैश्विक रूप से बंधनकारी बहुत से नियमों को लागू करने से बचते हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘भारत में वृद्धि दर की गिरावट बुनियादी आॢथक सुधारों के असर के कारण हुई। नवम्बर 2016 की बड़े नोटों की नोटबंदी ने चलन में शामिल 86 प्रतिशत नकदी को अवैध कर दिया था जबकि ऐसे देश में उस समय तक 90 प्रतिशत से अधिक लेन-देन नकदी में हो रहा था।’’

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.