नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रसार दुनियाभर में तेजी से हो रहा है। वहीं अमेरिका (America) ने इस वायसर के लिए वैक्सीन तैयार कर लिया है। सोमवार को शोधकर्ताओं ने अमेरिका के सियाटल में इस वैक्सीन का पहला परीक्षण किया, जिसे एक 43 साल की महिला को लगाया गया है। जब दुनिया के 145 देश इम महामारी से जूझ रहे हैं ऐसे समय में अमेरिकी शोधकर्ताओं ने ये वैक्सीन रिकॉर्ड टाइम में विकसित किया है। चीन (China) इस वैक्सीन को तैयार करने के लिए अब तक प्रयासरत है। बीमारी का पता लगने के बाद से ही चीन के केपीडब्ल्यू रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिक इस वैक्सीन को बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
दुनियाभर में कोरोना वायरस का खौफ है, ऐसे में सभी देश इस वायरस का वैक्सीन तैयार करने कोशिशों में जुटे हैं। अमेरिका के सियाटल में परीक्षण करने वाली टीम की डॉक्टर लीजा जैक्सन का कहना है कि अब हम टीम कोरोना हैं। महामारी से जूझ रही दुनिया और आपातकाल के इस दौर में हर व्यक्ति अपनी ओर से जो भी प्रयास कर सकता है वो कर रहा है। उनकी टीम अब इसका परीक्षण करने में जुटी है। वैज्ञानिकों को साबित करना है कि ये वैक्सीन कारोनावायरस से लड़ने में कारगर है और इससे इस बीमारी को ठीक किया जा सकता है।
ट्रंप ने जताई खुशी वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने देश की इस कामयाबी पर खुशी जताई है। उन्होंने डॉक्टरों की तारीफ की है, साथ ही कहा है कि इस वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल शुरू किया जा चुका है। ये टीका अब तक के रिकॉर्ड में पूरी दुनिया में सबसे कम समय में विकसित किया गया टीका है। ट्रंप ने ये भी बताया कि अमेरिका इस वायरस से लड़ने के लिए एंटी वायरस और अन्य थेरेपी भी विकसित करने के लिए प्रयासरत है।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक कैंसिल वहीं कोरोना से बचाव के लिए भी प्रयास जारी हैं। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर इस सप्ताह होने वाली दो बैठकों को सोमवार को रद्द कर दिया। अभी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता चीन कर रहा है। सुरक्षा परिषद मंगलवार की बैठक रद्द होने के बाद सूडान के दरफुर की स्थिति पर बुधवार को चर्चा करने और गुरुवार को बहुपक्षवाद पर बात करने की योजना बना रहा था। दूसरे देशों के राजनयिकों ने भी फैसले की पुष्टि की है।
संयुक्त राष्ट्र सचिवालय के एक कर्मचारी में कोविड-19 संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने पत्रकारों को बताया कि संयुक्त राष्ट्र सचिवालय के एक कर्मचारी में कोविड-19 का पता चला है। पिछले सप्ताह फिलीपीन के एक राजनयिक भी वायरस से संक्रमित पाए गए थे। दुजारिक के अनुसार संयुक्त राष्ट्र भवन अब भी खुला है और महासचिव एंतोनियो गुतारेस सोमवार को अपने कार्यालय में थे। इमारत में प्रवेश करने वाले लोगों की संख्या में हालांकि गिरावट आई है करीब 900 लोग ही इमारत में दाखिल हुए जबकि रोजाना हजारों लोगों का यहां आना-जाना लगा रहता है।
देश दुनिया में कोरोना (Coronavirus) कहर बरपा रहा है। पूरी दुनिया में अब तक कोरोना वायरस से 7158 मौत हो चुकी है। वहीं इस वायरस से 182539 लोग संक्रमित हो चुके हैं। दुनिया के 145 देश इस वायरस की चपेट में हैं।
Adipurush New Song: इंटरनेट पर गूंज रहा है 'राम सिया राम', फैंस हुए...
कांग्रेस आलाकमान मजबूत है, किसी नेता की हिम्मत नहीं कि पद मांगे:...
इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण सच्चा सामाजिक न्याय और सच्चा सेकुलरिज्मः PM...
दिल्लीः साहिल ने साक्षी पर चाकू से किए 40 वार, सिर पत्थर से कुचला
सुनील शेट्टी ने Underworld को लेकर किया Shocking खुलासा, कहा- 'रोज...
कैटरीना के गाने पर डांस करते-करते Rakhi Sawant पर गिर पड़े Vicky,...
नये संसद भवन में 'अखंड भारत' के भित्ति चित्र की लोगों ने सराहना की
PM मोदी ने किया नए संसद भवन का उद्घाटन, स्थापित किया सेंगोल
नए संसद भवन में गूंजे ‘मोदी-मोदी, भारत माता, जय श्रीराम और हर-हर...
मोहल्ला क्लीनिक फ्लॉपः दिल्ली में लोगों को नहीं मिल पा रहा उचित इलाज