नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पश्चिम बंगाल (West Bengal) दौरे से ठीक पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक पोस्टर को लेकर विवाद पैदा हो गया, हालांकि मामला बढ़ने के बाद इस पोस्टर को हटा दिया गया। इस पोस्टर में अमित शाह के साथ रवींद्रनाथ टैगोर को भी रखा गया था लेकिन इसी को लेकर विवाद हो गया।
दरअसल, इस पोस्टर अमित शाह को रवींद्रनाथ टैगोर से ऊपर दिखाया गया है। इसी मामले को लेकर शुक्रवार को बीरभूम जिले में बोलपुर के दौरे से पहले शांति निकेतन में कई लोगों ने अपनी आपत्ति जाहिर की थी।
बंगाल में जारी सियासी उठापटक के बीच दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह
रवींद्रनाथ टैगोर के परिवार एक सदस्य ने इस तरह के पोस्टर को लेकर कड़ी नाराजगी जताई और इसे ‘अपमानजनक’ बताया। इतना ही नहीं वामपंथी दलों ने इसे टैगोर का ‘अनादर’ बताया। इतना ही नहीं, इस पोस्टर में भाजपा के नेता अनुपम हाजरा की तस्वीर भी दिखाई दी। हालांकि, इस पोस्टर को लेकर हाजरा ने आरोप लगाया है कि अमित शाह के दौरे से पहले यह तृणमूल कांग्रेस की करतूत हो सकती है।
Holier-than-thou @AmitShah ji has shown his utter disregard for Bengal's culture yet again! The person you are truly insulting in this poster is yourself! People of Bengal won't forgive this! #BJPInsultsTagore pic.twitter.com/XiFF5zgDKp — Bratya Basu (@basu_bratya) December 18, 2020
Holier-than-thou @AmitShah ji has shown his utter disregard for Bengal's culture yet again! The person you are truly insulting in this poster is yourself! People of Bengal won't forgive this! #BJPInsultsTagore pic.twitter.com/XiFF5zgDKp
वहीँ, इस बारे में शांतिनिकेतन आश्रम के वासी और टैगोर परिवार के वंशज सुप्रियो टैगोर ने कहा, ‘‘रवींद्रनाथ टैगोर के साथ अपने नेताओं की तस्वीर लगाकर राजनीतिक दलों ने ओछी हरकत की है। यह काफी अपमानजनक है।’’ वहीँ, बढ़ती नाराजगी के बाद इन पोस्टर्स को हटा दिया गया है।
बीजेपी नेता मुकुल राय ने कहा- ममता बनर्जी बदले की भावना से कर रही कार्रवाई
बता दें पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी उठापठक के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीते शुक्रवार की देर शाम अपने दो दिन के दौरे पर कोलकाता पहुंच गए हैं। अमित शाह के पहुंचते ही कार्यकार्ताओँ में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
वहीँ, खबर है कि शाह की रैली के दौरान तृणमूल कांग्रेस के कई बागी नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। अमित शाह की मौजूदगी में कई दलों के नेता बीजेपी में शामिल होंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि तृणमूल कांग्रेस और राज्य मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री का पद छोड़ने वाले प्रभावशाली नेता शुभेंदु अधिकारी और शीलभद्र दत्ता और जितेंद्र तिवारी जैसे तृणमूल कांग्रेस के कुछ असंतुष्ट नेता, शाह के बंगाल दौरे के दौरान भाजपा में शामिल होंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि शाह और पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा विधानसभा चुनाव होने तक हर महीने प्रदेश के दौरे पर आएंगे।
यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...
पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया बोले- नौकरी का डर मत दिखाइये
विपक्ष के सवालों के बीच ओडिशा ट्रेन दुर्घटना मामले की जांच अपने हाथ...
महंगाई और बेरोजगारी चरम पर लेकिन भाजपा 'टिफिन पर चर्चा' करा रही:...
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान' को बताया...
AAP ने भाजपा नेता विजय गोयल पर महिला से बदसलूकी का लगाया आरोप
मोदी सरकार ने कोल इंडिया में हिस्सेदारी बेचकर जुटाए 4,185 करोड़ रुपये
रेल और पुल हादसों के बीच विपक्षी दलों की 12 जून की बैठक स्थगित
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस्तीफा दें या उन्हें पद से हटाया जाए:...
CM मान ने किया साफ- पंजाब विश्वविद्यालय से संबद्ध नहीं होंगे हरियाणा...
एंटीलिया मामला: सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा को...