Thursday, Sep 21, 2023
-->
amit shah convenes meeting in delhi to take stock of corona situation sohsnt

दिल्ली में कहर बनकर टूट रही कोरोना की तीसरी लहर, गृहमंत्री अमित शाह ने आज बुलाई आपात बैठक

  • Updated on 11/15/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली (Delhi) में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की तीसरी लहर अपने चरम पर पहुंच चुकी है। राजधानी में कहर बनकर टूटता कोरोना दिल्ली सरकार के लिए चिंता का एक गंभीर विषय बन गया है। ऐसे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार यानी आज राजधानी में कोरोना की स्थित का जायजा लेने के लिए नॉर्थ ब्लॉक में एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और सीएम अरविंद केजरीवाल उपस्थित रहेंगे।

 

दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 7,340 नए मामले
बता दें कि राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 7,340 नए मामले और 96 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन अनुसार, दिल्ली में एक दिन पहले 49,645 नमूनों की जांच की गई थी। संक्रमण की दर 14.78 प्रतिशत है, जोकि त्योहारी सीजन में चिंता का गंभीर विषय बन गया है।

WHO भारत में करेगा पारम्परिक दवाइयों के वैश्विक केंद्र की स्थापना, PM मोदी ने जताया आभार

दिल्ली में कोरोना से अब तक 7,519 लोगों की मौत
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण कोरोना के मामलों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है। बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से अब तक 7,519 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 4,82,170 हो गई है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 44,456 पहुंच गई। दिल्ली में कोरोना से रिकवरी रेट 89 प्रतिशत से ज्यादा है। यहां बीते शनिवार को 4,30,195 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

दिल्ली में हर दिन टूट रहा कोरोना संक्रमण का रिकॉर्डः 8,593 नए मामले, 85 की मौत

दिल्ली में एक दिन में रिकॉर्ड 8,593 नए मामले
दिल्ली में शनिवार को निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 4,288 तक पहुंच गई। दिल्ली में बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 8,593 नए मामले आए थे और 85 लोगों की मौत हुई थी। 12 नवंबर को 104 संक्रमितों की मौत हुई थी, जो पांच महीनों में सबसे ज्यादा है।

WHO भारत में करेगा पारम्परिक दवाइयों के वैश्विक केंद्र की स्थापना, PM मोदी ने जताया आभार

देश में कोरोना से 88,14,579 लोग संक्रमित
वहीं दूूसरी ओर देश में कोरोना से 88,14,579 लोग संक्रमित हो चुके हैं।  वायरस की चपेट में आने से अब तक 1,29,635 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि 82,05,728 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,79,216 है। ऐसे में अब अगर कोरोना के बढ़ते कहर पर जल्द से जल्द काबू नहीं पाया गया, तो देश एक बार फिर कोरोना की जद में आ जाएगा।  

यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें...

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.