Saturday, Apr 01, 2023
-->
amit-shah-modi-goverment-cyber-crime-online-portal-sobhnt

अमित शाह बोले- महिलाओं, बच्चों की सुरक्षा मोदी सरकार की प्राथमिकता

  • Updated on 7/15/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा नरेंद्र मोदी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। साइबर अपराध ऑनलाइन दर्ज कराने के लिये कुछ महीने पहले सरकार द्वारा एक पोर्टल शुरू किये जाने के मद्देनजर गृह मंत्री की यह टिप्पणी आई है।

गोवा में आज से 10 अगस्त तक रहेगा जनता कर्फ्यू, हफ्ते के 3 दिन होगा संपूर्ण लॉकडाउन

मोदी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता
उन्होंने ट्वीट किया कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा मोदी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। महिलाओं और बच्चों के खिलाफ साइबर अपराधों की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिये साइबरक्राइम डॉट जीओवी डॉट इन पर एक विशेष प्रावधान भी है। आप इस तरह की कोई घटना दर्ज कराने के लिये पोर्टल पर जा सकते हैं।

कौशल भारत अभियान को लेकर बोले अमित शाह, युवाओं में बढ़ी Entrepreneurship की भावना

केंद्र सरकार ने की पहल
साइबर अपराध की शिकायतें ऑनलाइन दर्ज कराने के लिये पीड़ितों और शिकायतकर्ताओं को प्रोत्साहित करने की खातिर यह पोर्टल केंद्र सरकार की एक पहल है। इस पोर्टल पर दर्ज कराई गई शिकायतों का निस्तारण शिकायत में उपलब्ध सूचना के आधार पर कानून प्रवर्तन एजेंसियां और पुलिस करती है। एक अधिकारी ने बताया कि शीघ्र कार्रवाई के लिये यह जरूरी है कि सही और सटीक ब्योरा मुहैया कराया जाए।
 

यहां पढ़ें भारत-चीन विवाद से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.