Thursday, Nov 30, 2023
-->
amit shah said on ram mandir bhoomi pujan ayodhya pragnt

Ayodhya: राम मंदिर के शिलान्यास पर बोले अमित शाह, नए युग की हुई शुरूआत

  • Updated on 8/5/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कई सालों के इंतजार के बाद आज वो सपना पूरा हो गया जो करोड़ो आंखों ने देखा था। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम जन्मभूमि की पूजा करते हुए मंदिर का शिलान्यास किया।

भूमि पूजन के बाद राहुल गांधी ने कहा- राम प्रेम हैं, राम करुणा हैं, राम न्याय हैं

नए युग की हुई शुरुआत
इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज का दिन भारत के लिए एक ऐतिहासिक व गौरवपूर्ण दिन है। प्रभु श्री राम की जन्मभूमि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा भव्य राम मंदिर का भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया, जिसने महान भारतीय संस्कृति व सभ्यता के इतिहास का एक स्वर्णिम अध्याय लिखा है और एक नए युग की शुरुआत की है।

प्रियंका बोली राम सबके हैं, जवाब में योगी बोले पहले सद्बुद्धि क्यों नही आई ?

भारतवासियों को दी शुभकामनाएं
उन्होंने आगे लिखा कि इस भव्य प्रभु श्री राम मंदिर का निर्माण प्रधानमंत्री मोदी जी के मजबूत और निर्णायक नेतृत्व को दर्शाता है।इस अविस्मरणीय दिन पर सभी भारतवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मोदी सरकार भारतीय संस्कृति और उसके मूल्यों की रक्षा व संरक्षण के लिए हमेशा कटिबद्ध रहेगी।

29 साल पहले कारसेवक के रूप में अयोध्या पहुंचे थे मोदी, आज PM बनकर किया मंदिर का शिलान्यास

पीएम मोदी ने रखी नींव
आपको बता दें कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधिवत भूमि पूजा के बाद आज मंदिर की नींव रखी। पीएम नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सहित 175 मेहमान के मौजूदगी में राम मंदिर के लिए ठीक समय पर पीएम मोदी ने मंदिर के लिए पहली ईंट रखीं। शिलान्यास समारोह का शुभ मुहूर्त 32 सेंकेड का था. 12 बजकर 44 मिनट 8 सेकेंड से लेकर 12 बजकर 44 मिनट 40 सेकेंड तक रहा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.