Wednesday, Mar 29, 2023
-->
amit shah tik tok video viral on social media

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है गृहमंत्री अमित शाह का TikTok वीडियो

  • Updated on 8/30/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। काफी कम समय में शॉर्ट वीडियो (Short video) मेकिंग एप्प टिक टॉक( TikTok) भारत में काफी लोकप्रिय हो गया है। आम यूजर्स के साथ-साथ इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल बड़े बड़े अभिनेता भी अपनी फिल्म प्रमोशन के लिए करते हैं। इन दिनों इस चाइनिज ऐप्प पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है ये वीडियो गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah) का है। इस वीडियो को अमित शाह के भाषण के एक अंश में से काटकर बनाया गया है। 

किस वक्त का है ये वीडियो-
जम्मू कश्मीर (Jammu and kashmir) से आर्टिकल 370 (Article370) को हटाने के लिए जब अमित शाह संसद में अपना पक्ष रख रहे थे तो उस वक्त वहां POK पर भी बात होने लगी। उस वक्त अमित शाह ने कहा- इसलिए एग्रीसेव हूं कि जम्मू और कश्मीर के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को आप भारत का हिस्सा नहीं मानते हो क्या? एग्रीसेव न होऊं। जान दे देंगे इसके लिए, क्या बात कर रहे हो आप। एग्रीसेव होने की क्या बात कर रहे हो आप।

#Lata के गाने से मशहूर हुई महिला संग #Himesh ने गाया #Song, देखें #ViralVideo 

उनके उस भाषण के इस अंश को काटकर एक यूजर ने टिक टॉक पर अपना वीडियो पोस्ट किया जो काफी तेजी से वायरल होने लगा। ये वीडियो टिक टॉक (TikTok video) के साथ ही सोशल मीडिया (Social media) के अन्य प्लेटफार्म पर भी वायरल हो रहा है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Thankful to Prime Minister Shri @narendramodi ji for reposing faith in me. Your leadership and continued support is a great source of inspiration. I assure you that I will put my best efforts to serve our people and country.

मई 30, 2019 को 11:53पूर्वाह्न PDT बजे को Amit Shah (@amitshahofficial) द्वारा साझा की गई पोस्ट

 

पूनम पांडे ने Boyfriend संग शेयर की Bold तस्वीर, यूजर्स ने पूछा-इसके साथ कब डालोगी 'वैसा' Video

यहां हो रहा सबसे ज्यादा उपयोग
भारत में Tik Tok ऐप को काफी पसंद किया जाता है, यह फेमस और जल्दी शोहरत पाने का आसान रास्ता बनता जा रहा है। इसपर बच्चों तक लेकर बुजुर्ग तक एक्टिवेट है और अलग-अलग तरह से अपना टैलेंट दुनिया को दिखाते हैं। कुछ राज्यों में सबसे ज्यादा यह ऐप यूज किया जाता है उनमें से केरल, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान जैसे राज्य प्रमुख हैं।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.