Sunday, Apr 02, 2023
-->
amit shah wife sonal shah also campaign against china products appeals capf personnel rkdsnt

चीन उत्पादों के खिलाफ अमित शाह की पत्नी सोनल शाह ने भी चलाई मुहिम

  • Updated on 6/22/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के र्किमयों और उनके परिवारों से देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी उत्पादों का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया। देश के सबसे बड़े अद्र्धसैन्य बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के परिवारों से बातचीत में सोनल शाह ने ये बातें कही। सीआरपीएफ फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन (सीडब्ल्यूए) के 25 वें सिल्वर जुबली वर्ष के उपलक्ष्य में वेबिनार का आयोजन किया गया। 

भूषण कुमार पर भड़के सोनू निगम, बोले - अब तो तेरा नाम मुझे लेना ही पड़ेगा...

सीआरपीएफ के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी उत्पादों के इस्तेमाल को बढ़ावा देकर देश को आत्मनिर्भर बनाने का आह्वान किया है । इसी के मद्देनजर उन्होंने सीआरपीएफ परिवारों से स्वदेशी उत्पादों का इस्तेमाल करने और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करने को कहा है।’’ उन्होंने सीडब्ल्यूए को महामारी के दौरान अवसर का इस्तेमाल करते हुए नेतृत्व करने और संगठन के अंतर्गत स्वयंसहायता समूहों को प्रेरित करने के लिए कहा। 

गुजरात राज्यसभा चुनाव को लेकर शंकरसिंह वाघेला ने NCP को दिया बड़ा झटका

उन्होंने कहा, ‘‘सीएपीएफ के 10 लाख र्किमयों के परिवार के करीब 50 लाख सदस्य देश भर में स्थित कैंटीनों में बिकने वाले स्वदेशी उत्पादों को अपनाएंगे।’’ केंद्रीय गृह मंत्री ने हाल में घोषणा की थी कि देशभर में सीएपीएफ की कैंटीनों में जून से केवल स्वदेशी उत्पादों की बिक्री होगी। अधिकारियों ने कहा है कि कैंटीन विभाग के प्रस्ताव पर काम कर रहा है। 

 

छात्रों की लंबित परीक्षाओं पर अपना निर्णय सुप्रीम कोर्ट को सूचित करेगी CBSE

कार्यक्रम के दौरान सोनल शाह ने गलवान घाटी में शहीद हुए 20 सैन्यकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। प्रवक्ता ने कहा कि सोनल शाह ने सीडब्ल्यूए के साल भर चलने वाली गतिविधियों और कल्याण कार्यक्रमों का एक कैलेंडर भी जारी किया। सीआरपीएफ के महानिदेशक ए पी माहेश्वरी भी सत्र से जुड़े और कहा कि सीडब्ल्यूए सैनिकों और समाज के कल्याण के लिए काम करेगा। 

पीएम मोदी की आदर्श ग्राम योजना को लेकर ऑडिट रिपोर्ट में उठाए गए सवाल

 

 

 

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.