Tuesday, Oct 03, 2023
-->

Facebook के शहंशाह एक बार फिर हुए नाराज, कुछ इस अंदाज में किया 'Tweet'

  • Updated on 7/3/2017

Navodayatimes

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के शहंशाह इन दिनों फेसबुक से खासा नाराज चल रहे हैं, ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि उनकी द्वारा किए जा रहे ट्वीट बोल रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने अपने ट्विटर पेज के जरिए फेसबुक से शिकयत की थी, लेकिन इसके बाद भी फेसबुक उनकी बात को अनसुना कर रहा है।

GST और मानसून पर केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और सिंगर शान ने की जुगलबंदी  

ऐसे में एक बार फिर परेशान होकर अमिताभ ने ट्विटर पर अपनी शिकायत शायराना अंदाज में पेश की है। उन्होंने लिखा "अरे यार एफबी... तू क्यों नहीं खुलता है मेरे लिए फुल में... डालना है यार उसमें कुछ बातें मेरी!!"

गौरतलब है कि इसके पहले 25 जून को ट्वीट किया था। बता दें कि अमिताभ के दोनों सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और ट्विटर पर 2.70 करोड़ फॉलोअर्स हैं और अमिताभ दोनों प्लेटफॉर्म्स पर बहुत एक्टिव हैं। इतना ही नहीं, वो कई सालों से ब्लॉग भी लिखते रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.