Monday, Oct 02, 2023
-->
amitabh-bachchan-first-ad-with-her-daughter

बैंक में अमिताभ के साथ बेटी श्वेता ने भी झेली बदसलूकी, Video वायरल

  • Updated on 7/18/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने कई दशकों तक इस इंडस्ट्री पर राज किया है। उनकी पत्नी जया,  बेटे अभिषेक और बहु ऐश्वर्या भी एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं, लेकिन अब इस कड़ी में उनकी बेटी श्वेता नंदा का नाम भी जुड़ गया है। हाल ही में अमिताभ बच्चन बेटी श्वेता नंदा के साथ एक ऐड में स्क्रीन शेयर करते नजर आए हैं। अपने पिता के साथ ऐड फिल्म में डेब्यू कर रही श्वेता का यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। 

पॉल वॉकर पर बन रही है डॉक्यूमेंट्री फिल्म, जानें कब होगी रिलीज

यह ऐड एक ज्वैलरी ब्रांड के लिए शूट किया गया है। इस ऐड में श्वेता काफी मंझी हुई एक्ट्रेस की तरह एक्टिंग करती दिख रहीं हैं। कैमरे को फेस करती हुई श्वेता अपने पिता के साथ सादगी भरे अंदाज में नजर आ रही हैं। 

 
KALYAN JEWELLERS - Trust is Everything (HINDI)

Watch the latest Kalyan Jewellers ad featuring Amitabh Bachchan, also introducing his lovely daughter Shweta Bachchan Nanda on screen. Kalyan Jewellers…Because “Trust is Everything”! #KalyanJewellers #AmitabhBachchan #ShwetaBachchan #FatherDaughterDuo #TrustIsEverything

Posted by Kalyan Jewellers on Monday, July 16, 2018

यह ऐड एक पिता और बेटी की कहानी दिखाता है,जो बैंक में अपने काम से पहुंचते हैं। इस दौरान दोनों को एक काउंटर से दूसरे काउंटर पर भेजा जाता है जहां पर वह धक्के खाते हुए दिखाई देते है। आखिरकार मामला मैनेजर के पास पहुंच जाता है। वीडियो में अमिताभ बच्चन अकाउंट में ज्यादा पैसे क्रेडिट होने की वजह से बैंक में अपनी शिकायत लेकर पहुंचते हैं। 

इस ऐड को बिग-बी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है। उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा है कि मेरे लिए यह भावुक क्षण है। जब भी मैं इसे देख रहा हूं, मेरी आंखों में पानी भर जा रहा है। बेटियां सबसे बेस्ट हैं।  

बता दें कि, इस ऐड के शूट के वक्त दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि श्वेता बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। हालांकि बाद में यह कंफर्म हो गया था कि दोनों एक ऐड फिल्म में साथ काम कर रहे हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.