Saturday, Jun 03, 2023
-->
amitabh-bachchan-get-jolts-by-ravindra-bharati-university

अमिताभ बच्चन को रवींद्र भारती यूनिवर्सिटी से लगा करारा झटका

  • Updated on 4/28/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रवींद्र भारती यूनिवर्सिटी (आरबीयू) ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी के निर्देश पर बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का नाम इस साल डी. लिट पाने वालों की लिस्ट से हटा दिया है। कुलपति सब्यसाची बसु राय चौधरी ने आज इसकी जानकारी दी है। 

'विघ्नहर्ता गणेश' में होंगे महाकाली के 10 अवतारों के दर्शन

चौधरी ने बताया कि राज्यपाल ने यूनिवर्सिटी को अनुपस्थित रहने वाले किसी भी शख्स को यह मानद उपाधि नहीं देने को कहा है। बच्चन ने पहले कहा था कि वह शूटिंग संबंधी अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के चलते 8 मई को यूनिवर्सिटी के 43 वें दीक्षांत समारोह में डी लिट उपाधि ग्रहण नहीं कर पाएंगे। 

प्रियंका चोपड़ा को 'क्वांटिको 3' की शूटिंग के दौरान लगी चोट

कुलपति का कहना है कि इस दीक्षांत समारोह में जिन अन्य मशहूर हस्तियों को डी लिट की मानद उपाधि दी जाएगी, इनमें राइटर नबनिता देव सेन, चित्रकार जतिन दास और शास्त्रीय गायक पंडित अमिया रंजन बंदोपाध्याय हैं। यह दीक्षांत समारोह आरबीयू के जोरासंको कैंपस मे आयोजित होगा, जो रवींद्रनाथ टैगोर का पैतृक गृह है। 9 मई को टैगोर की जयंती है। 

रणवीर सिंह स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियों में, देखें Video में निराले अंदाज

चौधरी ने बताया कि मशहूर चित्रकार राबिन मंडल को हीराचंद दुगार मेमोरियल अवार्ड तथा गायक रुमा गुहा ठाकुरता और मूर्तिकार निरंजन प्रधान को पश्चिम बंगाल राज्य एकेडमी ऑफ डांस ड्रामा म्यूजिक एवं विजुअल आट््र्स पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। नृत्यांगना पूर्णिमा घोष और नाट्य हस्ती पंकज कुमार मुंश अन्य अकादमी पुरस्कार हासिल करने वाले होंगे।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.