Sunday, Apr 02, 2023
-->
amitabh-bachchan-says-no-one-is-talking-about-movie-badla

बदला की सक्सेस को लेकर अमिताभ बच्चन ने जताई कुछ इस तरह से नाराजगी

  • Updated on 4/10/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म 'बदला' ने बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है। इस फिल्म को फैंस काफी लाइक कर रहे हैं। इसके बावजूद अमिताभ फिल्म को लेकर कुछ चीजों से काफी निराश हैं।


हाल ही में अमिताभ ने ट्विटर पर बदला की सफलता की उपेक्षा किए जाने पर नाराजगी जताते हुए लिखा, 'चलो किसी ने तो इस फिल्म की साइलेंट सफलता के बारे में बात करना शुरू कर दिया..!! क्योंकि न तो निर्माता, न ही डिस्ट्रीब्यूटर, न ही ऑनलाइन प्रोड्यूसर और इंडस्ट्री में भी कोई इसके बारे में बात नहीं कर रहा है। यहां तक कि इस फिल्म की सफलता पर कॉम्प्लीमेंट देने के लिए कोई भी सेकेंड भी खर्च नहीं कर रहा है।'

सलमान की 'दबंग 3' पर छाए संकट के बादल, मिला नोटिस

उनके इस ट्वीट पर शाहरुख खान ने मजेदार रिप्लाई भी किया है। उन्होंने लिखा, 'सर हम तो इंतजार कर रहे हैं कि आप पार्टी कब दे रहे हैं हम सबको। हम हर रात जलसा के बाहर इंतजार करते हैं।' बताते चलें कि ट्विटर पर अमिताभ बच्चन दिलचस्प अंदाज में ट्वीट किया करते हैं। जो उनके अंदाज से परिचित नहीं हैं उन्हें लगेगा कि बिग बी शिकायत ही कर रहे हैं।

सुजॉय घोष की क्राइम थ्रिलर बदला, तापसी पन्नू के किरदार नैना के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है, जो एक हत्या कांड में फंसी हुई हैं। नैना के वकील की भूमिका निभा रहे बादल गुप्ता यानी अमिताभ बच्चन ने 'बदला' में एक बार फिर शानदार अभिनय किया है। अमिताभ और तापसी पन्नू के अलावा फिल्म में अमृता सिंह, टोनी ल्यूक और मानव कौल सहायक कलाकारों की भूमिकाओं में हैं।

कपिल शर्मा के शो में कीकू के इस मजाक पर भड़की आलिया

बदला फिल्म का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा एज्योर एंटरटेनमेंट के सहयोग से किया गया है। गौरी खान, सुनीर खेतरपाल और अक्षय पुरी द्वारा निर्मित इस क्राइम थ्रिलर को सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित किया गया है। अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू अभिनीत यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सरहाना का पात्र बनी हुई है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.