नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) को अकसर सोशल मीडिया (social media) पर एक्टिव देखा गया है। वह जो कुछ भी लिखते हैं, लोग उसे पढ़ना पसंद करते हैं। ऐसे में एक बार फिर बिग बी अपनी बेहतरीन पंक्तियों से लोगों का दिल जीतते हुए नजर आ रहे हैं।
अमिताभ ने सुनाई पिता की लिखी हुई ये पंक्तियां जी हां, हाल ही में बिग बी ने अपने टि्वटर हैंडल पर एक वीडियो (video) शेयर किया है जिसमें वह अपने पिता हरिवंश राय बच्चन (harivansh Rai bachchan) की कुछ पंक्तियों को फैंस के साथ साझा कर रहे हैं।
T 3495 - I reminisce my Father and his poem, which expresses hope and strength. The singing is exactly how Babu ji recited it at Kavi Sammelans, which I attended with him. बाबूजी और उनकी आशा भारी कविता को याद करता हूँ । बाबूजी कवि सम्मेलनों में ऐसे ही गा के सुनाया करते थे । pic.twitter.com/CKKtroXA4H — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 8, 2020
T 3495 - I reminisce my Father and his poem, which expresses hope and strength. The singing is exactly how Babu ji recited it at Kavi Sammelans, which I attended with him. बाबूजी और उनकी आशा भारी कविता को याद करता हूँ । बाबूजी कवि सम्मेलनों में ऐसे ही गा के सुनाया करते थे । pic.twitter.com/CKKtroXA4H
इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि 'मैं अपने बाबूजी और उनकी कविता को याद करता हूं, जो आशा और ताकत को दर्शाती है। उसी तरह गा रहा हूं, जैसे बाबूजी कवि सम्मेलन में गाया करते थे, जिसमें मैं उनके साथ जाया करता था।'
सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है वायरल वहीं सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है जहां कविता के साथ-साथ अमिताभ के बोलने के अंदाज की भी तारीफ हो रही है। हालांकि इससे पहले भी बिग बी ने कई बार अपने पिता की लिखी हुई कविताओं को फैंस के साथ शेयर किया है।
बता दें कि हरिवंश राय बच्चन भारत के नामचीन कवियों में से एक थे। वहीं उन्होंने साल 2003 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। लेकिन शायद अभी भी वह अपने बेटे अमिताभ बच्चन के दिल में जिंदा हैं तभी आए दिन बिग बी उनकी कही गई कई सारी बातों को दोहराते हुए नजर आते हैं।
इस तरह अमिताभ ने की देश की मदद वहीं देश के मौजूदा हालत की बात करें तो कोरोना वायरस (coronavirus) का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में बॉलीवुड से कई सितारे कोरोना से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए आगे आए हैं।
इस कड़ी में अमिताभ बच्चन का भी नाम शामिल है।आपको बता दें कि देश की आर्थिक मदद के लिए बिग बी ने एक नया पहल शुरू किया है जिसका नाम 'हम एक हैं' (we are one) है। इस पहल के जरिए वह देश के 1 लाख दिहाड़ी मजदूरों और उनके परिवार के लिए एक महीने तक का राशन उपलब्ध करवाएंगे। बता दें कि इस पहल का समर्थन सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (Sony pictures networks India) और कल्याण ज्वेलर्स (Kalyan jewellers) कर रही हैHindi
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
कमलनाथ का राम मंदिर चंदे और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर भाजपा...
किसानों की ट्रैक्टर परेड: कई और समूह पंजाब से दिल्ली रवाना, हरियाणा...
अगर ‘सीधा संपर्क’ नहीं हुआ है तो यह यौन हमला नहीं है : हाई कोर्ट
अर्नब व्हाट्सएप चैट : रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने कांग्रेस पर ‘झूठे...
'किसान संसद' में किसानों ने सरकार को चेताया- नहीं होने देंगे एक भी...
Night Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की 5 बड़ी खबरें
दिल्ली: राशन लेने के दौरान फिंगर प्रिंट ही नहीं, बुजुर्गों का नहीं...
हिंदू पुजारियों पर कोरोना पीड़ितों की अंत्येष्टि के लिए ज्यादा शुल्क...
कारगिल में पर्यटन की हैैं अपार संभावनाएं : पटेल
पीएम मोदी NCC कैडेट्स से मिले, Corona काल में अभूतपूर्व सहयोग को सराहा